Home वाराणसी संपूर्ण समाधान दिवस : DM ने सुनी लोगों की समस्याएं, अफसरों को दी हिदायत- कहा- शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

संपूर्ण समाधान दिवस : DM ने सुनी लोगों की समस्याएं, अफसरों को दी हिदायत- कहा- शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पिंडरा तहसील मुख्यालय पर वहां मौजूद लोगो की समस्याओं एवं उनकी शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को समय से निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण प्रत्येक दशा में गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में करें। जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Ad Image
Ad Image

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विभागों से संबंधित कुल 91 शिकायतें प्राप्त हुई। इसमें से 05 मामलों का मौके पर निस्तारण हुआ। अन्य सभी मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए जिलाधिकारी ने समयसीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Ad Image
Ad Image

जिलाधिकारी ने भूमि विवाद संबंधी मामलों को पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम से स्थलीय निरीक्षण और सत्यापन कर मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। अधिकारी जन समस्याओं को गंभीरता से लें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment