यूपी के शाहजहांपुर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें चाइनीज मांझे के कारण एक सिपाही की गर्दन कटकर लटक गई। सिपाही शाहरुख हसन अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी उनकी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया।
तेज गति से बाइक चलाते समय हुआ हादसा
सिपाही की बाइक तेज गति से चल रही थी। जब उन्होंने ब्रेक लगाया, तब तक उनकी गर्दन पूरी तरह से कट चुकी थी। राहगीरों ने तुरंत सिपाही को नजदीकी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सिपाही अमरोहा का निवासी था और अभियोजन सेल में तैनात था। हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। यह हादसा कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज इलाके में हुआ।
सिपाही ने बचने कोशिश की
एक प्रत्यक्षदर्शी सुमित दीक्षित ने बताया कि वह दुकान के पास खड़ा था, जब सिपाही बाइक से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक पतंग का मांझा उनके गर्दन में फंस गया। बच्चे ने दूसरी तरफ से मांझा खींच लिया, और सिपाही ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन गर्दन पूरी तरह कट गई। सिपाही बाइक से गिर पड़े और कुछ सेकंड में उनकी मौत हो गई।