Home वाराणसी महाकुंभ-2025: 10 हजार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगी काशी, ऑपरेशन चक्रव्यूह में फंस रहे संदिग्ध

महाकुंभ-2025: 10 हजार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगी काशी, ऑपरेशन चक्रव्यूह में फंस रहे संदिग्ध

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रयागराज में 13 जनवरी से पहले स्नान से शुरु हो रहे महाकुंभ-2025 को लेकर तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, एडीआरएम लालजी चौधरी ने वाराणसी कैण्ट रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, दोनों प्रवेश द्वारों पर बनी होल्डिंग एरिया, प्लेटफार्मों और यात्री आश्रय व अन्य व्यवस्थाओं समेत यात्री सुविधा से जुड़े अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया.

Ad Image
Ad Image

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि महाकुम्भ के दौरान काशी दर्शन को भी भरी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा. श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन करवाने ले लिए हम कटिबद्ध है. उनकी सुरक्षा के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम और रेलवे स्टेशनों का अफसरों के साथ भ्रमण किया गया है. शहर में 10 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. जो कमांड सेंटर से कंट्रोल हो रहे है, हम चप्पे-चप्पे पर नजर बनाये हुए है. श्रद्धालुओं की सुविधा के पुख्ता इंतजाम है. हम शहर में ऑपरेशन चक्रव्यूह चला रहे है जिसके तहत जनपद में 28 थानों के के प्रत्येक थानें में 1 जगह पर 24 घण्टे बिना नंबर, तीन सवारी, ब्लैक फिल्म व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग हो रही है. ऑपरेशन सत्यापन के तहत स्ट्रीट वेन्डर्स, होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबा, सराय, शादी घर, अवैध बस्तियों, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों का सत्यापन हो रहा है. इसी तरह ऑपरेशन स्वीप के तहत संदिग्ध व्यक्तियों और स्थानों की चेकिंग होगी.

Ad Image
Ad Image

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ट्रैफिक के लिए अस्थाई बस अड्डा हरहुआ में बनाया गया. बड़े बसों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही ई-रिक्शा अपने निर्धारित रुट पर ही चलेंगे. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि एक रुट पर दबाब न हो. इसके साथ ही ई-रिक्शा चालकों को सत्यापन के लिए कहा गया है. इसके अलावा उन्हें गाड़ियों का फिटनेस बनाने को कहा गया है ताकि महाकुम्भ के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment