Home अपराध भदैनी सामूहिक हत्याकांड: कोर्ट पहुंच गईं मारे गए राजेंद्र की मां शारदा, बोलीं – पुलिस ने जिस मकान पर नोटिस लगाया वह तो…

भदैनी सामूहिक हत्याकांड: कोर्ट पहुंच गईं मारे गए राजेंद्र की मां शारदा, बोलीं – पुलिस ने जिस मकान पर नोटिस लगाया वह तो…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। भदैनी सामूहिक हत्याकांड में अब तक पुलिस के हाथ खाली है. गिरफ्तारी न होने के बाद पुलिस राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के भतीजे विशाल गुप्ता उर्फ विक्की के घर के कुर्की की तैयारी में है. कुर्की का नोटिस चस्पा करते ही राजेंद्र की मां शारदा देवी कोर्ट पहुंच चुकी है. उन्होंने कोर्ट में अर्जी डालकर कहा है कि पुलिस ने जिस घर पर नोटिस चस्पा की है वह विशाल का है ही नहीं.

Ad Image
Ad Image

कोर्ट में अर्जी देकर शारदा देवी ने बताया कि जिस मकान 2/206 भदैनी पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है. वह मारे गए राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के नाम पर है. उसमें वह खुद रहती है. उस मकान से उतरने वाले किराए से जीवन यापन कर रही है. उन्होंने कोर्ट से कहा है कि वाराणसी पुलिस को निर्देशित करें कि वह मकान की कुर्की न करें.

Ad Image
Ad Image

बता दें, भेलूपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 7 जनवरी को राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के बड़े भतीजे विशाल गुप्ता उर्फ विक्की के खिलाफ बीएनएस की धारा 84 के तहत  नोटिस चस्पा किया. पुलिस ने डुगडुगी बजवाई. आरोप है कि राजेंद्र प्रसाद गुप्ता का शव रोहनिया में निर्माणाधीन मकान के भीतर मिला था, जबकि उसकी पत्नी नीलू और बच्चों नमनेंद्र, सुकेंद्र व गौरांगी का शव 5 नवंबर 2024 को ही भदैनी वाले मकान में मिला था. सभी की हत्या गोली मारकर की गई है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment