Home Uncategorized UP LokSabha Election 2024: 13 सीटों पर 130 प्रत्याशियों का भविष्य तय कर रहे है भाग्यविधाता, 9 बजे तक 11.67 फीसदी मतदान…

UP LokSabha Election 2024: 13 सीटों पर 130 प्रत्याशियों का भविष्य तय कर रहे है भाग्यविधाता, 9 बजे तक 11.67 फीसदी मतदान…

by Bhadaini Mirror
0 comments

लखनऊ, भदैनी मिरर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत चौथे चरण का मतदान आज 13 मई को हो रहा है. यूपी में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और एक विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है, जो शाम छह बजे तक चलेगा. सुबह 7 से 9 बजे दो घंटे में औसतन 11.67 फीसदी मतदान हुए है.

Ad Image
Ad Image

शाहजहांपुर (अ.जा.) – 5.94 प्रतिशत

खीरी – 12.21 प्रतिशत
धौरहरा – 13.96 प्रतिशत
सीतापुर – 14.28 प्रतिशत
हरदोई (अ.जा.) – 13.17 प्रतिशत
मिश्रिख (अ.जा.) – 12.92 प्रतिशत
उन्नाव – 11.85 प्रतिशत
फर्रुखाबाद – 13.15 प्रतिशत
इटावा (अ.जा.) – 7.06 प्रतिशत
कन्नौज – 14.23 प्रतिशत कानपुर – 7.84 प्रतिशत अकबरपुर – 12.16 प्रतिशत बहराइच (अ.जा.) – 14.04 प्रतिशत

Ad Image

विधानसभा उप चुनाव

ददरौल – 12.70 प्रतिशत

Ad Image

यूपी के प्रमुख निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के अनुसार चतुर्थ चरण में कुल 2,47,47,027 मतदाता हैं, जिसमें 1 करोड़ 31 लाख 82 हजार 341 पुरुष,  1 करोड़ 15 लाख 63 हजार 739 महिला और 947 थर्ड जेंडर हैं. वहीं, ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन में हो रहे मतदान के लिए क्षेत्र में कुल 3 लाख 73 हजार 751 मतदाता है. चतुर्थ चरण में सबसे अधिक मतदाता उन्नाव और सबसे कम मतदाता कानपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में है. 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 130 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 16 महिला और 114 पुरुष. ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 2 महिला और 8 पुरुष शामिल है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

चौथे चरण के चुनाव में 26,588 मतदेय स्थल हैं. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक तैनात किए गए हैं. 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था है. मतदाताओं को वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरित किए गए है. मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किये जाने हेतु मान्य है. मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत प्रदेश स्तर पर 1800-180-1950 तथा जनपद स्तर पर 1950 टॉल-फ्री नम्बर पर कॉल करके दर्ज करायी जा सकती है.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment