Home वाराणसी Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें बनारस की टॅाप 10 खबरें

Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें बनारस की टॅाप 10 खबरें

by Ankita Yadav
0 comments

चेतगंज के कालीमहल इलाके में फांसी लगाकर मजदूर ने दी जान

चेतगंज थाना क्षेत्र के कालीमहल इलाके में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। मृतक की पहचान छोटा बाबा (55) के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मकान में रहने वाले अन्य किरायेदारों ने दी।

Ad Image
Ad Image

वाराणसी कमिश्नरेट के 11 दरोगाओं का तबादला, दालमंडी सहित बदले गए 6 चौकी प्रभारी

वाराणसी कमिश्नरेट के कशी जोन में डीसीपी गौरव बंशवाल ने 11 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर है. जिसमे दो महिला दरोगा भी शामिल है. चौकी प्रभारी सोनिया (सिगरा) रहे रणजीत श्रीवास्तव को एसएसआई थाना चेतगंज बनाया है. वहीं अनुकम्पा के आधार पर चौकी प्रभारी रामनगर (कस्बा) रहे राकेश कुमार को प्रभारी आईजीआरएस काशी जोन बनाया है. वहीं दालमंडी (चौक) चौकी प्रभारी रहे कुमार गौरव सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा (रामनगर) बनाया गया है.

Ad Image

वाराणसी : पूर्व पीएम डॅा. मनमोहन सिंह को मां गंगा की आरती में दी गई श्रद्धांजलि

Ad Image

काशी की विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की दैनिक आरती के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आरती से पहले दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

वाराणसी के मैरेज लॉन में चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार, 12 लाख के आभूषण बरामद

लालपुर पांडेयपुर के मैरेज लॉन से शादी समारोह में ट्रॉली बैग में रखे आभूषण चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना का खुलासा डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने किया है. उन्होंने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹ 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की. तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले है.

Ad Image
Ad Image

नाबालिग सहित दो वाहन चोर को लंका पुलिस ने पकड़ा

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रामा सेंटर में खड़ी गाड़ियों की रेकी कर चोरी करने वाले दो वाहन चोरों को लंका पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5 मोटरसाइकिल और मास्टर चाभियां बरामद हुई है. घटना का खुलासा एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र ने किया.

Ad Image

ईश्वर देव मिश्र एकादश बनी 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता की चैंपियन

वाराणसी। ईश्वर देव मिश्र एकादश ने शुक्रवार को आयोजित 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में विद्या भास्कर एकादश को 32 रनों से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। यह प्रतियोगिता आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत काशी पत्रकार संघ द्वारा संचालित वाराणसी प्रेस क्लब और जिला प्रशासन के बैनर तले डाक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स काम्पलेक्स सिगरा में खेली जा रही थी।

डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर समाजवादी छात्रसभा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने किया शोक सभा का आयोजन

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन समाजवादी छात्रसभा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। उनका निधन राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

IMS-BHU के डॉक्टरों ने 65 वर्षीय मरीज के जटिल वीएसडी को डिवाइस क्लोजर से किया सफल इलाज

आईएमएस बीएचयू के कार्डियोलॉजी विभाग ने एक बार फिर चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी कुशलता का परिचय दिया है। प्रो. विकास अग्रवाल, डॉ. प्रतिभा राय, डॉ. सृष्टि, और डॉ. अर्जुन की अनुभवी टीम ने 65 वर्षीय मरीज के वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट (वीएसडी) को सफलतापूर्वक डिवाइस क्लोजर के माध्यम से ठीक किया। मरीज हाल ही में मायोकार्डियल इंफार्क्शन (हार्ट अटैक) से उबर रहा था। इस उपलब्धि को इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Social Share

You may also like

Leave a Comment