Home Uncategorized BHU: आमरण अनशन पर बैठे प्रोफेसर ओम शंकर को HOD पद से हटाया गया, विकास अग्रवाल को मिली जिम्मेदारी…

BHU: आमरण अनशन पर बैठे प्रोफेसर ओम शंकर को HOD पद से हटाया गया, विकास अग्रवाल को मिली जिम्मेदारी…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। कॉर्डियोलॉजिस्ट प्रोफेसर ओम शंकर के आमरण अनशन आज 14वां दिन है. अधिवक्ता से लेकर हर वर्ग के लोग ओनरापार का समर्थन कर चुके है. वहीं अब विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर ओम शंकर के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दे दिए है. शुक्रवार को प्रोफेसर ओम शंकर से विभागाध्यक्ष का पद छीनते हुए प्रोफेसर विकास अग्रवाल को कार्डियोलॉजी विभाग का अध्यक्ष बना दिया है. यह आदेश विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्टार रंजीत सांडिल्य ने जारी किए है.

अनुपलब्धता बताई गई वजह

डिप्टी रजिस्टार रंजीत सांडिल्य ने आदेश में लिखा है कि कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर ओम शंकर की अनुपलब्धता के कारण, उनकी चल रही भूख हड़ताल को देखते हुए आईएमएस बीएचयू प्रोफेसर एस. एन. संखवार ने की सिफारिश पर पति ने तत्काल प्रभाव से प्रोफेसर विकास अग्रवाल को अगले आदेश तक कार्डियोलॉजी विभाग अध्यक्ष नियुक्त किया है.

किन्नर संगठन ने दिया समर्थन

प्रोफेसर ओम शंकर को किन्नर समुदाय से वाराणसी में मेयर प्रत्याशी रहीं शमशेर खान के साथ 20 से ज्यादा किन्नर पहुंची. इस दौरान अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. किन्नर समुदाय की ओर से आज डॉक्टर के समर्थन में सपा पार्टी से कोमल किन्नर, सानिया किन्नर, शिवानी मिश्रा और कांग्रेस नेता रश्मि वाजपेई भी मौजूद रहीं.

लगातार अस्पताल में है ओम शंकर

प्रोफेसर ओम शंकर पिछले 14 दिन से अपने कमरे के बाहर ही धरने पर बैठे है. वह लगातरतों को परामर्श भी दे रहे है. ओम शंकर ने पहले दिन ही कहा था कि हमारा अनशन मरीजों के लिए है, वह निरंतर जारी रहेगा, लेकिन मेरे अनशन की वजह से एक भी मरीज को दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखूंगा. अपनी बातों पर अडिग प्रोफेसर ओम शंकर कमरा नंबर 19 के बाहर ही मरीजों को परामर्श दे रहे है.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment