Home वाराणसी दिल्ली : बेबी केयर सेंटर में लगी आग, छह मासूमों की मौत…

दिल्ली : बेबी केयर सेंटर में लगी आग, छह मासूमों की मौत…

by Bhadaini Mirror
0 comments

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के शहादरा जिले के विवेक विहार कॉलोनी में बेबी केयर सेंटर में आग लग गई. अग्निकांड में छह मासूमों की जान चली गई है, जबकि छह बच्चे वेंटीलेटर पर है. उनकी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है. आग की सूचना पर कुल 16 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के साथ ही रेस्क्यू का काम किया.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात करीब साढे 11 बजे विवेक विहार कॉलोनी के आईआईटी ब्लॉक बी स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लग गई. उस दौरान बच्चे और स्टाफ थे. उसके बाद घटनास्थल पर दमकलकर्मी पहुंचे. बेबी केयर सेंटर के पिछले हिस्से से खिड़कियां तोड़कर बच्चों को निकाला गया. जिसके बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. सूत्रों के अनुसार सभी 12 बच्चों में छह ने दम तोड़ दिया है. फिलहाल अभी तक आग लगने की घटना स्पष्ट नहीं हो पाई है.

Ad Image
Ad Image

आग लगते ही मच गया हाहाकार

Ad Image
Ad Image

आग की सूचना पर जैसे ही दमकल की गाड़ियां पहुंची. तब तक हाहाकार मच गया. दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि भूतल समेत तीन मंजिला इमारत पूरी तरह से आग की लपटों में घिरी हुई थी. उसके बाहर खड़ी एक वैन भी पूरी तरह से जल चुकी थी. मौके पर शोर शराबे के बीच दमकल कर्मी तुरंत आग बुझाने में जुट गए.

Ad Image
Ad Image

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment