पटना। फ़िल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को धमकियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कभी शाहरुख़ और सलमान तो कभी अन्य कलाकारों को धमकी मिलती है। पुलिस कार्यवाही में जुटी है, लेकिन पिछले एक महीने से इस तरह की घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं। अब भोजपुरी फ़िल्म एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को भी जान से मारने की धमकी मिली है, साथ ही उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है।
सोमवार देर रात अक्षरा सिंह को उनके मोबाइल पर कॉल कर 50 लाख की मांग की गई और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद, मंगलवार को उन्होंने पटना के दानापुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई और सुरक्षा कारणों से मुंबई रवाना हो गईं।
एसडीपीओ भानु प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि धमकी दो मोबाइल नंबरों से दी गई है, जिनकी जांच चल रही है। वहीं, अक्षरा के पिता विपिन सिंह ने चिंता जताते हुए कहा कि घटना के 24 घंटे बाद भी अक्षरा को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है।