Home नेशनल गिरफ्तारी से बचने के लिए अतुल सुभाष की पत्नी निकिता ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, जौनपुर में डटी है कर्नाटक पुलिस

गिरफ्तारी से बचने के लिए अतुल सुभाष की पत्नी निकिता ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, जौनपुर में डटी है कर्नाटक पुलिस

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्पीड़न का आरोप लगाकर सुसाइड नोट और वीडियो बनाकर आत्महत्या करने वाले अतुल सुभाष के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए पत्नी और ससुराल के अन्य सदस्य हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है. निकिता सिंघानिया के साथ सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और सुशील सिंघानिया की ओर से उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की गई है.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दाखिल अर्जी पर उच्च न्यायालय आगामी मंगलवार या बुधवार तक सुनवाई कर सकता है. निकिता का परिवार सोमवार को इस मामले में अर्जेंट बेसिस पर सुनवाई के लिए केस मेंशन करने की तैयारी में है. कयास लगाए जा रहे है कि अतुल सुभाष का परिवार अग्रिम जमानत का विरोध कर सकता है. फिलहाल उनकी तरफ से कोई कैविएट दाखिल करने की सूचना जानकारी नहीं मिल सकी.

Ad Image
Ad Image

जौनपुर में है कर्नाटक पुलिस

Ad Image
Ad Image

अतुल सुभाष मोदी के आत्महत्या प्रकरण की जांच में कर्नाटक पुलिस की चार सदस्यीय टीम गुरुवार शाम 7 बजे का जौनपुर में डेरा डाले हुए है. शुक्रवार को कर्नाटक पुलिस ने सबसे पहले डाक बंगला स्थित निकिता के ताऊ सुशील सिंघानिया के आवास पर नोटिस चस्पा किया. शनिवार को कर्नाटक पुलिस जौनपुर के दीवानी न्यायालय स्थिति सीजेएम कोर्ट पहुंचीं. पत्नी निकिता की ओर से दाखिल मुकदमों की पत्रावली को अपने साथ लेकर निकली. जौनपुर आई कर्नाटक की चार सदस्यीय पुलिस की कार्रवाई पर सबकी नजर है. उधर, सोशल मीडिया पर निकिता और उसके परिवार के खिलाफ लगातार लोगों का गुस्सा फूट रहा है

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment