Home वाराणसी वाराणसी: किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़े, जिला मुख्यालय पहुंचकर दोनों गुटों ने पुलिस से की शिकायत

वाराणसी: किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़े, जिला मुख्यालय पहुंचकर दोनों गुटों ने पुलिस से की शिकायत

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। किन्नरों के दो गुट में सोमवार को बवाल हो गया. शगुन लेने को लेकर उपजा विवाद जिला मुख्यालय तक पहुंच गया. दोनों गुट पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए पहुंच गए. दोनों गुटों को संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व शगुन लेने को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद दोनों पक्ष में विवाद गहराता गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी से मुलाकात की. दोनों पक्षों को समझा बुझाकर जांच की बात कहकर वापस भेजा गया. दोनों पक्षों की बातों को एडीसीपी ममता रानी ने सुना और न्याय का आश्वासन दिया.

Ad Image
Ad Image

एडीसीपी महिला से मिलने वाली एक गुट की नटीनिया दाई की रहने वाली रागिनी उर्फ रंजन ने दूसरे गुट पर आरोप लगाया कि दूसरे गुट के लोग पिछले 5 महीने से कमाने खाने नहीं दे रहे है. जब दूसरे गुट से बैठकर बात करने की कोशिश करते है तो वह हमारे गुरु को ही गलत कहते है. दूसरे गुट का यदि हम नहीं सुनते है तो हम पर चोरी का भी इल्जाम लगा देते है. केवल हमें न्याय चाहिए.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment