वाराणसी, भदैनी मिरर। कमच्छा तिराहे पर सफेद कार सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर 131 ग्राम सोने के हार को छीनने के मामले में भेलूपुर पुलिस आभूषण फर्म के कर्मचारी दीपक सोनी के बारे में जानकारी रखने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सोमवार को दीपक सोनी बीएचयू ट्रामा सेंटर से डिस्चार्ज हो गए, जबकि उनका बेटा आर्यन बीएचयू में ही भर्ती है. पुलिस की अलग-अलग टीमें बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत हैं.
नई बाजार (खोजवा) निवासी दीपक सोनी मुंबई के राज कपूर गुप्ता के आभूषण फर्म के लिए काम करते थे. रविवार की सुबह 3:45 बजे दीपक महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन से कैंट स्टेशन पर उतरे और बेटे आर्यन के साथ स्कूटी से घर के लिए निकले. कमच्छा तिराहे के पास सफेद रंग की कार सवार बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मार कर 131 ग्राम सोने का हार लूट लिया.
यह तो तय है कि खास करीबी की सटीक मुखबिरी की मदद से ही वारदात को अंजाम दिया गया है। मुखबिरी करने वाला कौन है, उसके संबंध में पता लगाने के लिए सर्विलांस और सीसी फुटेज खंगालने के साथ ही कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। गौरव बंसवाल, डीसीपी काशी जोन
परिजनों के अनुसार दीपक हफ्ते में अमूमन दो बार मुंबई का चक्कर लगाते थे. हर बार उनके पास ज्यादा आभूषण होते थे. लेकिन इस बार वह मात्र अपने साथ 131 ग्राम का हार लिए थे. दीपक की वापसी भी अक्सर महानगरी एक्सप्रेस से होती थी. ऐसे में आशंका है कि दीपक को बहुत करीब से जानना वाला ही इस घटना में शामिल हो सकता है.
गोली मारकर लूट करने के मामले में इंस्पेक्टर भेलूपुर निलंबित! https://bhadainimirror.com/inspector-bhelupur-suspended/