Home यूपी पछुआ हवा से बढ़ेगी ठंड: वाराणसी में 25 दिसंबर से कोहरे और धुंध का नया दौर शुरु होने के संकेत

पछुआ हवा से बढ़ेगी ठंड: वाराणसी में 25 दिसंबर से कोहरे और धुंध का नया दौर शुरु होने के संकेत

by Ankita Yadav
0 comments

उत्तर प्रदेश में बुधवार को मौसम में बड़े बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. ऐसे में नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी गई है.

Ad Image
Ad Image

मौसम का ताजा पूर्वानुमान है कि 25 दिसंबर से सुबह के वक्त कोहरा और धुंध का नया दौर शुरू होने के संकेत है. वहीं, मौसम से जुड़ी वेबसाइट एक्यूवेदर का अनुमान है कि 26 दिसंबर से पछुआ हवा चलनी शुरू होगी। तब अधिकतम तापमान में कमी आएगी। वातावरण सर्द होगा. सोमवार सुबह से ही पुरवा हवा के झोंकों के बीच मौसम में सिहरन हावी दिखी। हल्के बादलों और धुंध के चलते सूरज की तेजी गायब थी। लगा कि ठिठुराने वाली ठंड शुरू हो चली है लेकिन देर शाम हवा की गति धीमी पड़ गई. हल्के बादलों ने डेरा जमा रखा है। मौसम विभाग के अनुसार 24 या 25 दिसंबर को बूंदाबादी हो सकती है। देश की पश्चिमी सीमा पर सक्रिय दो पश्चिमी विक्षोभों के चलते मौसम में बदलाव दिख रहा है। एक विक्षोभ का बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर से जुड़ाव पश्चिमी यूपी में बारिश करा सकता है। जबकि बनारस और आसपास बारिश का इंतजार बढ़ गया है।

Ad Image

मौसम का पूर्वानुमान

Ad Image

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम बदल सकता है। 24 और 25 दिसंबर को मध्यम से भारी बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है। इस बदलाव के चलते तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर बढ़ेगा।

Ad Image
Ad Image

इस मौसम बदलाव से प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, और झांसी समेत कई जिले प्रभावित हो सकते हैं। इन इलाकों में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।

Ad Image
Ad Image

मौसम में अचानक हुए बदलाव से सर्दी-जुकाम और बुखार जैसी समस्याएं हो सकती हैं। बुजुर्गों और बच्चों को विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत है। गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें, संतुलित आहार लें और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment