1.35 करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनी के डायरेक्टर पर दर्ज हुई FIR
सिगरा में करोड़ों रुपये की ठगी करके फरार हुई कंपनी एलयूसीसी द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट थ्रिफ्ट को-ऑपरेशन सोसाइटी के खिलाफ रविवार को एक और मामला दर्ज हुआ। इस मुकदमे में कंपनी के डायरेक्टर और मुख्य अधिकारियों को नामजद किया गया है, जबकि अन्य कर्मचारियों को अज्ञात में शामिल किया गया है।
वाराणसी: पोखरे में मिला महिला का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
करधना गांव (मिर्जामुराद) में सोमवार सुबह पोखरे में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना मिलते ही एसीपी से लेकर स्थानीय थाने की फोर्स मौके पर पहुंची. फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
जम्मूतवी एक्सप्रेस में महिला से लाखों की लूट
जम्मूतवी एक्सप्रेस में एक महिला से लाखों की लूट का मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया। बदमाश महिला का पर्स, जिसमें गहने और नकदी भरी थी, छीनकर फरार हो गया। घटना के दौरान छीनाझपटी में महिला को मामूली चोटें भी आईं। वारदात की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और विशेष ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम तुरंत सक्रिय हो गई और जांच शुरू कर दी है।
साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी ने किया काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन
दक्षिण भारतीय अभिनेत्री साई पल्लवी फिल्म ‘रामायण’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होने की संभावना है। फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले, साई पल्लवी वाराणसी भ्रमण पर आई है।
वाराणसी: बीच में ही मोनाली ठाकुर ने रोका कंसर्ट
मशहूर गायिका मोनाली ठाकुर रविवार को वाराणसी में कंसर्ट करने पहुंची. सर्द रातों में शिवपुर का एक लॉन दर्शकों से खचाखच भरा था. मोनाली ठाकुर के मंच पर आते ही युवा उत्साहित हो गए.उसके बाद कार्यक्रम 45 मिनट तक चलता रहा. इस दौरान युवा जमकर थिरके और डांस करते रहे. पूरे आयोजन को वह अपने मोबाइल में कैद करते रहे.सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का माने तो अचानक मोनाली ठाकुर ने कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया
वाराणसी: किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़े
किन्नरों के दो गुट में सोमवार को बवाल हो गया. शगुन लेने को लेकर उपजा विवाद जिला मुख्यालय तक पहुंच गया. दोनों गुट पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए पहुंच गए. दोनों गुटों को संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
सारनाथ में बंद घर में चोरों ने बोला धावा, लाखों के गहने और नकदी पर किया हाथ साफ
सारनाथ थाना अंतर्गत सिंहपुर अरिहंत नगर फेज-2 में चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह वारदात गंन्नू यादव के घर में हुई, जो परिवार सहित मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे।
गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर NSUI का प्रदर्शन
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर कथित अपमानजनक बयान के विरोध में प्रदर्शन किया। ईकाई अध्यक्ष गौतम शर्मा के नेतृत्व में यह पद यात्रा छात्रसंघ भवन से विश्वविद्यालय परिसर में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक निकाली गई।
चिकित्सा विज्ञान के इतिहास पर हुआ कार्यक्रम
चिकित्सा विज्ञान के इतिहास सोसाइटी का आईएमएस के आईएलटी सभाकक्ष में 20 दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में आईएमएस के प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर, डॉक्टर और छात्र उपस्थित हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमएस के निदेशक प्रोफेसर एस.एन. शंखवार ने किया. कार्यक्रम का संचालन न्यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने किया.
सत्या फाउंडेशन का जागरूकता अभियान
निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज, तुलसीपुर में सोमवार को ‘सत्या फाउंडेशन’ द्वारा ध्वनि प्रदूषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्रिसमस और नए साल पर पटाखों और डीजे के उपयोग को पूरी तरह से रोकने का संकल्प दिलाया गया।