वाराणसी, भदैनी मिरर। शगुन को लेकर किन्नरों के दो गुट के बीच हुआ विवाद पुलिस तक पहुंच गया है. एक गुट प्रदर्शन करते हुए सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचा तो दूसरा गुट सैकड़ों की संख्या में मंगलवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर एडीसीपी महिला एवं अपराध ममता रानी से मुलाकात की. इस दौरान किन्नरों का गुट जमकर प्रदर्शन किया. किन्नरों को समझाने में पुलिस के पसीने छूट गए.
दूसरे गुट से बंटी और चंदा बाबा किन्नर के साथ सैकड़ों संख्या में किन्नर पहुंचे. इनका नेतृत्व ट्रांसजेंडर समुदाय की नेता सलमा किन्नर ने किया. दूसरे गुट ने पहले गुट को गलत ठहराते हुए ममता रानी को पत्रक दिया. आरोप लगाया कि पहले गुट की सानिया, कोमल, सोनू, साहिल, रंजना, पारो सहित दर्जनों किन्नर दूसरे गुट के जजमानों से जबरदस्ती बधाई लेती है. वह जजमानों से बदसलूकी और मारपीट करती है. ज़बरदस्ती जजमानों के जेब से पैसे निकाल लेती है.
गिरफ्तारी की मांग
सलमान किन्नर ने कहा कि शहर में अवैध रुप से किन्नर घूम रहे है. उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी तो हम लोगों के समाज को कलंकित कर रहे है. पहला गुट जब बधाई लेने जाता है तो मारपीट और जजमानों के जेब से जबरी पैसे वसूल लेता है.
पहले पक्ष का यह था आरोप
सोमवार को एडीसीपी महिला से मिलने वाली पहली गुट की नटीनिया दाई की रहने वाली रागिनी उर्फ रंजन ने दूसरे गुट पर आरोप लगाया कि दूसरे गुट के लोग पिछले 5 महीने से कमाने खाने नहीं दे रहे है. जब दूसरे गुट से बैठकर बात करने की कोशिश करते है तो वह हमारे गुरु को ही गलत कहते है. दूसरे गुट का यदि हम नहीं सुनते है तो हम पर चोरी का भी इल्जाम लगा देते है. केवल हमें न्याय चाहिए.