रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौकी अंतर्गत गोविंदपुर स्थित न्यू कॉलोनी में अनिल चौबे नामक व्यक्ति ऑटो चालक शराब के नशे में फांसी लगा कर अपनी जान दे दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार पारिवारिक कलह के कारण अनिल चौबे शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा करके दरवाजा बंद करके फांसी लगा लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छत का टीन शेड हटाकर युवक को नीचे उतार कर देखा तो उसकी नब्ज चल रही थी जिसे आनन फानन में पुलिस ट्रामा सेंटर ले गई जहां युवक को उपचार के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक को दो बच्चे एक 7 वर्ष व दूसरा 4 वर्ष का है। मृतक लगभग 8 वर्षों से उक्त कॉलोनी में किराए पर रह कर ऑटो चलाकर जीवन यापन करता था मूल रूप से शादियाबाद गाजीपुर जिले का रहने वाला था।
latest News
वाराणसी, भदैनी मिरर। कंस्ट्रक्शन ठेकेदार से क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उच्चकागिरी कर ली. घटना मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के एफसीआई मोड़ के समीप की है. पीड़ित ने घटना की जानकारी मंडुवाडीह पुलिस को दे दी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एडीसीपी वरुणा, एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा व मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय पहुंचे.
बड़ी गैबी निवासी पीड़ित पिंटू सोनकर के मुताबिक वह मकान बनवाने का काम करते है और छत की ढलाई करते है. रविवार की सुबह वह लेबर मंडी के समीप पहुंचा ही था कि वहां पर खड़े कुछ लोग एक व्यक्ति की तलाशी ले रहे थे. उन्होंने पिंटू को रोका और कहा कि आगे लूट होकर हत्या हुई है. आप अखबार नहीं पढ़ते हो. यह कह कर उन्होंने उससे सोने की अंगूठी, चेन व ब्रेसलेट उतरवा लिया और बदल कर कागज में बांध कर पिंटू को थमा दिया और कहा जल्दी यहां से चले जाओ. यह सुन पिंटू वहां से चल दिये और आगे जाकर देखा तो कागज में नकली अंगूठी व 1 चेन था.
यह देख पिंटू आवक रह गया और पुलिस को तत्काल सूचना दी. घटना के संबंध में पीड़ित ने थाने में लिखित तहरीर दे दी है. घटना के अनावरण के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई है. मौके पर पहुंचे अफसरों ने सीसीटीवी फुटेज खगलवाने के साथ ही, पुरानी घटनाओं को जोड़कर भी अपराधियों पर नजर रख रही है. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
शिवपुर। सुद्धिपुर बाईपास रोड की रेलिंग के बीच शनिवार को 45 वर्षीय युवक की लाश मिली। उसकी पहचान सुद्धीपुर निवासी डेंटर विजय राजभर उर्फ चुन्नी के रूप में हुई। भीड़ देखकर मौके पर पहुंची उसकी पत्नी मुन्नी ने शिनाख्त की। बताया कि एक दिन से लापता थे। काफी तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चला था। सूचना पर शिवपुर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची। पुलिस को मुन्नी ने बताया कि पति शराब पीने के लती थे। उसके तीन बच्चे टीपू, सूरज और गोलू हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से लाश पड़ी थी। लोगों को लगा कि नशे में कोई गिरा पड़ा है। शाम को दुर्गंध आने पर लोग पास पहुंचे, देखा कि उसकी मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।
वाराणसी, भदैनी मिरर। भगवानपुर (लंका) इलाके में शनिवार दोपहर ट्रॉली चालक ने फांसी लगाकर जान दे दी. आसपास के लोगों ने जब ट्रॉली चालक को फांसी पर झूलता देखा तो परिजनों को सूचना दी.
जानकारी के अनुसार भगवानपुर इलाके में राजभर बस्ती के रहने वाले माधे राजभर (50) ने शनिवार दोपहर बाद गंगा प्रदूषण कार्यालय के बगल में एक खाली प्लाट में पेड़ से रस्सी बांधकर फांसी पर झूल गया. उसके पड़ोस में रहने वाला फांसी पर झूलते देखा तो उसके परिजनों को सूचना दिया. मृतक ट्रॉली चलाकर परिवार का खर्च वहन करता था. मृतक के दो बेटे हैं बड़ा बेटा सोनू राजभर छोटा मोनू राजभर है.
मृतक का अपने छोटे बेटे से कुछ दिन पहले विवाद भी हुआ था. जिसमें उसे चेहरे पर चोटे आई थीं. विवाद के बाद छोटा बेटा गोवा चला गया. मृतक के परिवार वालों ने बिना पुलिस को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार मदरवा घाट पर कर दिया. बेटे से विवाद के बाद मृतक काफी दुखी रहता था.
स्पीक मैके के संस्थापक का सनबीम लहरतारा में मनाया गया जन्मदिन, पंडित राजेंद्र प्रसन्ना का वंशी सुनकर श्रोता हुए भावविभोर…
वाराणसी, भदैनी मिरर। सनबीम लहरतारा के प्रांगण में स्पिक मैके के संस्थापक पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर किरण सेठ का 75वां जन्मदिन विद्यार्थियों के बीच संगीत के माध्यम से मनाया गया. विश्व विख्यात वंशीवादक पंडित राजेंद्र प्रसन्ना ने इस अवसर पर बांसुरी वादन की बेहद सार्थक प्रस्तुति दी.
सनबीम शिक्षण समूह एवं स्पीक मैके उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों के अंदर संगीत के संस्करण के उद्देश्य से संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित विख्यात वंशीवादक पंडित राजेंद्र प्रसन्ना जी के बांसुरी वादन का कार्यक्रम सनबीम लहरतारा के प्रांगण में आयोजित किया गया.
स्पीक मैके इंडिया के संस्थापक पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर किरण सेठ का यह 75 व जन्मदिन है और इस विशेष दिन पर वह साइकिल यात्रा के माध्यम से काशी पहुंचे हैं उनके 75 वर्षों की साधना जीवन को और सन 1977 से चलाई गई स्पीक मैके आंदोलन को सम्मान प्रदान करने के लिए उनके जन्मदिन पर उनका सार्वजनिक अभिनंदन सनबीम लहरतारा के प्रांगण में किया गया.
इस अवसर पर भारतीय शास्त्रीय संगीत के वरिष्ठ कलाकार पद्मभूषण से सम्मानित पंडित साजन मिश्र, पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर सोमा घोष, स्वरांश मिश्रा के साथ सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, उपाध्यक्ष भारती मधोक, निदेशिका अमृता बर्मन के अतिरिक्त स्पीक मैके उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ सलाहकार श्री उमेश सेठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
आज के कार्यक्रम में पंडित राजेंद्र प्रसन्ना के साथ श्री अभिषेक मिश्रा ने तबला वादन एवं प्रांजल सिंह ने वंशी वादन पर संगत किया. सभी कलाकारों का स्वागत एवं सम्मान सनबीम शिक्षण समूह की ओर से डॉक्टर दीपक मधोक, भारती मधोक एवं अमृता बर्मन ने किया. मंच प्रस्तुति के पश्चात डॉक्टर किरण सेठ के जन्मदिन मनाया गया उन्हें कला एवं विद्या जगत से जुड़े लोगों ने सम्मान प्रदान किया और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की. कार्यक्रम का संचालन छात्रा शुभस्करी शंकर एवं वान्या टंडन ने किया. इस अवसर पर माता प्रसाद मिश्रा, डॉ कमला शंकर, विशाल कृष्ण, रूद्र शंकर मिश्र एवं अन्य कलाकार उपस्थित रहें.
महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र, प्रोफेसर श्री प्रकाश शुक्ला और डॉक्टर विंध्याचल यादव ने किया उद्घाटन
वाराणसी। श्री संकटमोचन संगीत समारोह कला दीर्घा 2024 का उद्घाटन हनुमंत बाबा के अंगनई में शनिवार को किया गया। कला दीर्घा का उद्घाटन महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र, बीएचयू के प्रोफेसर श्री प्रकाश शुक्ला और डॉक्टर विंध्याचल यादव ने उद्घाटन किया.
कला दीर्घा में हनुमान जी देश के विभिन्न राज्यों से कलाप्रेमियों की करीब ढाई सौ कलाकृतियां लगाई गई है. जिसमें चित्रकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी विशेष है।
उद्घाटन सत्र में महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र ने कलाकारों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हनुमान जी के विभिन्न लीलाओं की कलाकृति रामचरित मानस को मानस पटल पर ला रही है. संगीत समारोह में संगीत से भगवान को रिझाने और कलादीर्घा में भगवान के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन हो रहा है.
इस दौरान श्रीप्रकाश शुक्ला ने कहा कि संगीत और कला का यह अद्भुत संगम बर्बस ही क्लाप्रेमियो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. कलाकारों ने अपनी कलाकृति से हनुमान जी के चरणों में हाजिरी लगाई है.
इस दौरान कला दीर्घा के समन्वयक प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने कहा कि कलाकारों ने दस दिन की कड़ी मेहनत का परिणाम है. दिन प्रतिदिन कला दीर्घा अपने नए ऊंचाइयों को जा रहा है. यह अंगनाई अब नवांकुर कलाकारों के लिए सीखने और अपनी कलाओं को प्रदर्शित करने का बड़ा मंच बन गया है. कला दीर्घा अनिल शर्मा की देखरेख में सजाया गया है. इसमें प्रदीप कुमार, उदय पॉल, शिव पॉल, प्रवीण पटेल, योगेश, इंद्रनील, अभिनव, राहुल बाबा, मानती शर्मा, कुसुम और अंकिता जायसवाल का विशेष सहयोग रहा।
नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल में मनाया गया एलोक्यूशन डे, छात्रों ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम…
वाराणसी, भदैनी मिरर। नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसवाही में 27 अप्रैल शनिवार को एलोक्यूशन डे का आयोजन किया गया. इस शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने स्वागत संबोधन किया एवं बच्चों को शुभकामनाएं दी.
स्कूल के छात्र अथर्व, अनुज, तनुश्री एवं समूह द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. उसके बाद कृति, अनन्या, रूही, वंशिका, जान्या, पुष्पा एवं समूह द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया. इसके बाद अर्पिता एवं मिताक्षरा द्वारा सुंदर कविता की प्रस्तुति की गई. इसके साथ ही सोनाक्षी, इशिता, अंश नैन्य एवं समूह के द्वारा अनेक मुद्दों पर विचार प्रस्तुत किए गए.
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार राय, प्रधानाचार्य दिवाकर राय, समन्वयक ए. के. वर्मा की गरिमा में उपस्थिति रही. मंच संचालन का कार्य वैभव एवं अनुज द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन ऐ. के.वर्मा के द्वारा किया गया.
अभिनेता पंकज त्रिपाठी पर टूटा दुख का पहाड़, सड़क दुर्घटना में बहनोई की मौत, बहन की हालत नाजुक…
झारखंड। झारखंड के धनबाद जिले में निरसा जीटी रोड पर डिवाइडर से कार टकराने से बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बहनोई राजेश तिवारी की मौत हो गई है. जबकि बहन सरिता तिवारी को एसएनएमएमसीएच में भर्ती करवाया गया है. वह चित्तरंजन से बिहार जा रहे थे.
जानकारी के अनुसार निरसा जीटी रोड पर राजेश तिवारी की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई है. दुर्घटना देख भीड़ इकट्ठा हो गई. इस बीच लोगो ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने कार से दोनों को निकलवाकर अस्पताल भिजवाया. जहां राजेश तिवारी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि बहन सरिता तिवारी की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पंकज त्रिपाठी मौके के लिए रवाना हो गए है. वहीं, उनके प्रशंसकों और परिचितों की भीड़ अस्पताल पहुंच गई है. सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी को यह दुख सहने की शक्ति देने के लिए लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। खोजवां (भेलूपुर) सरायनंदन में किराए का कमरा लेकर रहने वाले एक युवक ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नारायण श्रीवास्तव का पुत्र प्रिंस श्रीवास्तव उर्फ गोलू (22) सांस्कृतिक कार्यक्रमों में काम करता है. पिता लक्ष्मी नारायण श्रीवास्तव मोमोज की दुकान चलाते है. शुक्रवार की सुबह परिवार के सभी सदस्य विंध्याचल दर्शन-पूजन करने गए थे. प्रिंस नहीं गया. वह अकेले ही कमरे में था. देर शाम तक जब प्रिंस ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो आसपास के लोगों ने आवाज लगाई. कोई हलचल न होने पर पड़ोसियों ने छानबीन शुरु की. इस बीच पता चला कि प्रिंस साड़ी का फंदा बनाकर झूल रहा है.
पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सामने शव को फंदे से उतरवाया. कमरे की तालाश में कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. पुलिस खुदकुशी के कारणों का पता कर रही है. पिता लक्ष्मी और मां नीलम समेत परिवार के लोग देर रात विंध्याचल से लौटा और बेटे का शव देख बेसुध हो गए. पुलिस के अनुसार खुदकुशी की वजह अभी स्पष्ट नहीं है.
Photos: राग-वैराग की चौखटपर नुपुरों की झनकार, बाबा श्मशाननाथ के दरबार में नगर वधुओं ने लगाई हाज़िरी…
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तरवाहिनी गंगा का तट। चिता की ऊंची लपटें। पंचतत्व में विलीन होते नश्वर शरीर। राख में तब्दील सांसारिक भ्रम। ये सभी जीवन के सत्य को दर्शा रहे थे। वहीं देवाधिदेव को समर्पित घुंघरू की झनकार अगली बार ऐसा जन्म न देने की करुण गुहार कर रही थी। लग रहा था मानों दुनियावी राग नुपुरों की झनकार पार कर वैराग की ओर जाना चाहती हो। कुछ ऐसा ही मंजर था महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर। अवसर था बाबा श्मशाननाथ के तीन दिनी श्रृंगार का।
समापन निशा में नगरवधुओं की मनुहार बाबा तक पहुंची या नहीं, इसका प्रमाण तो नहीं मिला लेकिन सैकड़ों साल पुरानी परंपरा को निभाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। वासंतिक नवरात्र की सप्तमी तिथि पर बाबा के पूजन के बाद शुरू हुआ राग- विराग का मेला देर रात तक चलता रहा। नगरवधुएं भावविभोर हो कर नृत्यांजलि प्रस्तुत करती रहीं।
रात के सन्नाटे को भेदती गीत-संगीत की गूंज दूर तक कई घाटों पर सुनाई देती रही। बाबा महाश्मशान सेवा समिति के अध्यक्ष चैनु प्रसाद गुप्ता ने बताया कि रात्रि में नृत्यांजलि की परंपरा से पूर्व शाम को बाबा महाश्मशान नाथ का तांत्रिक विधि से पंचमकार पूजन किया गया। पं. सुनील पाठक के आचार्यत्व में पांच ब्राह्मणों ने विधान पूरा कराया। कार्यक्रम का संयोजन महाश्मशान सेवा समिति के अध्यक्ष के अलावा संजय गुप्ता, बिहारी लाल, व्यवस्थापक गुलशन कपूर, विजय शंकर पांडेय, मनोज शर्मा, दीपक तिवारी, गजानन पांडेय, अजय गुप्ता आदि पदाधिकारी व भक्त शामिल थे।