झारखंड। झारखंड के धनबाद जिले में निरसा जीटी रोड पर डिवाइडर से कार टकराने से बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बहनोई राजेश तिवारी की मौत हो गई है. जबकि बहन सरिता तिवारी को एसएनएमएमसीएच में भर्ती करवाया गया है. वह चित्तरंजन से बिहार जा रहे थे.


जानकारी के अनुसार निरसा जीटी रोड पर राजेश तिवारी की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई है. दुर्घटना देख भीड़ इकट्ठा हो गई. इस बीच लोगो ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने कार से दोनों को निकलवाकर अस्पताल भिजवाया. जहां राजेश तिवारी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि बहन सरिता तिवारी की स्थिति नाजुक बनी हुई है.


दुर्घटना की सूचना मिलते ही पंकज त्रिपाठी मौके के लिए रवाना हो गए है. वहीं, उनके प्रशंसकों और परिचितों की भीड़ अस्पताल पहुंच गई है. सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी को यह दुख सहने की शक्ति देने के लिए लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे है.


