नगर निगम ने नौ बकायेदारों के जल एवं सीवर कनेक्शन काटे गए
नगर निगम ने जलकर और सीवरकर बकायेदारी पर सख्त कदम उठाते हुए पहले ही दिन नौ बड़े बकायेदारों के पानी और सीवर कनेक्शन काट दिए। कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही चार भवन स्वामियों ने कुल ₹4.27 लाख की राशि जमा कर दी।
मनोज तिवारी का संजय सिंह पर तीखा पलटवार
बीजेपी सांसद और प्रख्यात गायक मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर तीखा हमला बोला है। वाराणसी पहुंचे मनोज तिवारी ने संजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी भाषा और कार्यशैली निम्न कोटि की है।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जीवन रक्षा एच.पी.वी. वैक्सीन अभियान कार्यक्रम की शुरूआत की
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को वाराणसी के शिवपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (नगर क्षेत्र) में सर्वाइकल कैंसर जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित शिविर में जीवन रक्षा एच.पी.वी. वैक्सीन अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस अवसर पर 100 बच्चियों का निःशुल्क एच.पी.वी. टीकाकरण किया कर अभियान की शुरुआत हुई।
चौक से दालमंडी सड़क के बीच चौड़ीकरण का सर्वे शुरू
चौक से दालमंडी के बीच डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा करने के लिए मंगलवार से सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया। प्रशासनिक टीम ने सड़क की चौड़ाई नापी, जहां कई स्थानों पर चौड़ाई छह फीट तक कम पाई गई। इन हिस्सों पर अवैध कब्जा किया गया है, जिसे जल्द बुलडोजर की मदद से हटाया जाएगा।
फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट से वाराणसी के मेयर के नाम पर पैसों की मांग
वाराणसी जिले के मेयर अशोक कुमार तिवारी की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर धोखाधड़ी के जरिए पैसों की मांग की जा रही है। इस मामले की जानकारी खुद मेयर ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर साझा की।
मध्यमेश्वर वार्ड के सपा पार्षद भैयालाल यादव पर हमला
कबीरचौरा स्थित राधा स्वामी बाग (मंडलीय अस्पताल) के पास मंगलवार को मध्यमेश्वर वार्ड के सपा पार्षद भैयालाल यादव पर कार सवार चार युवकों ने हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तीन युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि एक फरार हो गया। इस घटना के बाद भैयालाल यादव ने तीन नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
वाराणसी: मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला से कार चालक ने किया दुष्कर्म
रमरेपुर इलाके में मानसिक रूप से अस्वस्थ 34 वर्षीय महिला को कार चालक ने पहड़िया क्षेत्र से अगवा कर कार में दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी महिला को कैंट थाने की गोविंद नगर कॉलोनी के पास फेंककर फरार हो गया।