Home वाराणसी ट्रेन से कटकर बुनकर की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शव

ट्रेन से कटकर बुनकर की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शव

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। घर से कुछ दूर रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से बुनकर की मौत हो गई. रेलवे लाइन की तरफ से गुजर रहे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार लोहता के अलावल मोहल्ला निवासी नेसार अंसारी (52) बुनकर थे. वे शनिवार सुबह करीब 6 बजे घर से निकले थे. घर से कुछ दूरी पर रेल लाइन है. आशंका है कि रेल लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. सुबह रेल लाइन की तरफ गए ग्रामीणों ने शव देख पहचान की. इसके बाद सूचना परिजनों और पुलिस को दी. मृतक नेसार के दो पुत्र और दो पुत्री हैं.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment