लखनऊ, भदैनी मिरर। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह बुधवार 1 मई को बरेली जेल से रिहा हुए. उन्हे बीते शनिवार (27 अप्रैल) को जमानत मिली थी. कोर्ट का आदेश पहुंचने के बाद रिहा किया गया. वह जेल से बाहर आते ही सही पहलुओं को जनता के सामने लाने के लिए मीडिया को धन्यवाद कहा. इस दौरान धनंजय सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए हमारे ऊपर वर्ष 2020 में फर्जी नमामि गंगे प्रोजेक्ट को लेकर फर्जी मुकदमें दर्ज किए गए थे. उन्होंने कहा कि हमारी पत्नी श्रीकला रेड्डी बसपा की टिकट से चुनाव लड़ रही है, मैं सीधे जनता के बीच जाऊंगा. रिहा होते ही जौनपुर की राजनीति में खलबली मच गई है. धनंजय सिंह खुद चुनाव लडने की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच सजा होने से वह नहीं लड़ पाएंगे.
Category:
यूपी
घर से दर्शन करने जाने की बात कहकर निकले लालता यादव नहीं लौटे घर, गुमशुदगी दर्ज
written by Bhadaini Mirror
वाराणसी, भदैनी मिरर। रमना (लंका) निवासी अमन यादव ने लंका थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के अलावा सर्विलांस के माध्यम से तलाश में जुट गई है. अमन यादव ने पुलिस को बताया कि उनके मामा लालता यादव जो दिनांक 13 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को सुबह 10 बजे दर्शन के लिए घर पर बोलकर गये. लेकिन घर नहीं लौटने पर थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया है. लालता यादव की उम्र 75 वर्ष बताई गई है.