Home यूपी जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह हुए बरेली जेल से रिहा,जौनपुर की राजनीति में आया दिलचस्प मोड़

जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह हुए बरेली जेल से रिहा,जौनपुर की राजनीति में आया दिलचस्प मोड़

by Bhadaini Mirror
0 comments

लखनऊ, भदैनी मिरर। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह बुधवार 1 मई को बरेली जेल से रिहा हुए. उन्हे बीते शनिवार (27 अप्रैल) को जमानत मिली थी. कोर्ट का आदेश पहुंचने के बाद रिहा किया गया. वह जेल से बाहर आते ही सही पहलुओं को जनता के सामने लाने के लिए मीडिया को धन्यवाद कहा. इस दौरान धनंजय सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए हमारे ऊपर वर्ष 2020 में फर्जी नमामि गंगे प्रोजेक्ट को लेकर फर्जी मुकदमें दर्ज किए गए थे. उन्होंने कहा कि हमारी पत्नी श्रीकला रेड्डी बसपा की टिकट से चुनाव लड़ रही है, मैं सीधे जनता के बीच जाऊंगा.  रिहा होते ही जौनपुर की राजनीति में खलबली मच गई है. धनंजय सिंह खुद चुनाव लडने की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच सजा होने से वह नहीं लड़ पाएंगे.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment