Home राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 300 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, पांच सैनिकों की मौत, 12 घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 300 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, पांच सैनिकों की मौत, 12 घायल

by Ankita Yadav
0 comments

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस घटना में सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह हादसा ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान हुआ। इस दुर्घटना में पांच सैनिकों की शहादत हुई है। संगठन ने शहीदों के प्रति शोक व्यक्त किया है। फिलहाल घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और घायल सैनिकों का इलाज किया जा रहा है।

Ad Image
Ad Image

पुलिस ने दी हादसे की जानकारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा शाम करीब 5:40 बजे हुआ। 11 मराठा लाइट इन्फेंट्री का एक वाहन नीलम मुख्यालय से नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रहा था। घोरा पोस्ट के पास वाहन खाई में गिर गया। वाहन 150 फीट नीचे जा गिरा, जिससे चालक समेत 12 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Ad Image
Ad Image

हादसे के तुरंत बाद, 11 मराठा लाइट इन्फेंट्री की क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) और मनकोट पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत अभियान शुरू किया।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

सेना के वाहन हादसे पहले भी ले चुके हैं जानें

सेना के वाहनों के दुर्घटनाओं का इतिहास पहले भी कई बार सामने आ चुका है।

Ad Image
Ad Image
  • 29 अप्रैल 2023: रजौरी में सेना की एंबुलेंस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें दो जवानों की मौत हो गई।
  • 19 अगस्त 2023: सेना का एक वाहन 60 फीट गहरी खाई में गिरा, जिसमें नौ जवान शहीद हुए थे।

ये घटनाएं सेना के कर्मियों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा करती हैं और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में काम करने के जोखिमों को उजागर करती हैं।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment