Home वाराणसी कार से धक्का मरने वाले आरोपित अपर मुख्य अधिकारी बलिया को मिली जमानत, तीन हाकरों की हुई थी मौत…

कार से धक्का मरने वाले आरोपित अपर मुख्य अधिकारी बलिया को मिली जमानत, तीन हाकरों की हुई थी मौत…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। अखबार बांटने जा रहे तीन हाकरों की कार से कुचलकर हुई अनिच्छित हत्या के मामले में आरोपित जिला पंचायत बलिया के अपर मुख्य अधिकारी को बड़ी राहत मिल गई. जिला जज संजीव पाण्डेय की अदालत ने रसूलपुर, अंगुलियां (गाजीपुर) निवासी आरोपित अपर मुख्य अधिकारी विंध्याचल सिंह कुशवाहा को एक-एक लाख रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया. अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, विकास यादव व अजय पाल ने पक्ष रखा.

Ad Image
Ad Image

अभियोजन पक्ष के अनुसार चौबेपुर निवासी वादी अजगुत प्रसाद ने चौबेपुर थाने में तहरीर दी थी. आरोप था कि 13 अप्रैल 2024 को उसका लड़का संजीत कुमार गांव के शैल कुमार व प्रमोद कुमार के साथ सुबह अपनी-अपनी साईकिल से अखबार बांटने चौबेपुर जा रहे थे. उसी दौरान समय करीब 6.15 बजे उंगापुर (पंडापुर) के सामने गाजीपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आती हुई कार (यूपी 70 जीएक्स 1800) जिसे चालक विन्ध्याचल सिंह कुशवाहा चला रहा था, तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाकर बारी-बारी तीनों व्यक्तियों को टक्कर मारते हुए भागने का प्रयास किया. जिससे संजीत व शैल की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी तथा प्रमोद को गम्भीर हालत में अस्पताल भेजवाया गया. जहां बाद में प्रमोद की भी उपचार के दौरान मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 338 व 304 (ए) के तहत मुकदमा दर्ज किया था. बाद में विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 304 (ए) को तरमीम करते हुए धारा 304 (2) व 427 की बढ़ोत्तरी कर दी.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment