Home वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने सेक्टर अधिकारियों संग की बैठक, वल्नरेबल व्यक्तियों की पहचान कार्यवाही के निर्देश…

पुलिस कमिश्नर ने सेक्टर अधिकारियों संग की बैठक, वल्नरेबल व्यक्तियों की पहचान कार्यवाही के निर्देश…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अपने कैम्प कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर मछली शहर लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले पिण्डरा विधान सभा के जोनल सेक्टर पुलिस अधिकारियों संग बैठक की. बैठक में निष्पक्ष व निर्विघ्न मतदान के साथ ही सेक्टर क्षेत्र और मतदान केन्द्रों के  भ्रमण पर फोकस किया गया. इस दौरान वल्नरेबल व्यक्तियों की पहचान व कार्यवाही के निर्देश दिए गए.

Ad Image
Ad Image

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सेक्टर पुलिस अधिकारी अपने-अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ संयुक्त रूप से सेक्टर क्षेत्र व सेक्टर क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर, सभी तैयारियों को लेकर रिव्यू कर लें चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष निर्विघ्न कराया जाना है. पुलिस सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर क्षेत्र व मतदान केन्द्र का भ्रमण अनिवार्य रूप से करें साथ ही मतदान केन्द्र के पहुंच मार्ग, मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन कर रूट चार्ट व क्षेत्र का नक्शा रखें.

Ad Image
Ad Image

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें निरीक्षण में इस बात का उल्लेख स्पष्ट रूप से करें की प्रत्येक बूथ में पेयजल, शौचालय, बिजली, रैम्प की व्यवस्था, छाया निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उचित व्यवस्था है. सेक्टर पुलिस अधिकारियों से वल्नरेबल व क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर, मतदान को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों व प्रभावित हो रहे व्यक्तियों की सूची तैयार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया. मतदाता पर किसी भी प्रकार के अनुचित प्रभाव या बल का भय दिखाकर या उपयोग कर उसे स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से मतदान करने वाले व्यक्तियों व समूहों की पहचान कर उनके विरूद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही की जाए.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 16 मार्च से अब तक कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस लगातार कार्रवाई जारी है. 107/116 के तहत 31266 व्यक्ति पाबंद किए गए है. जबकि शांतिभंग में 1452 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. 57 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 124.476 कि0ग्रा0 गांजा की बरामदगी , 0.268 कि0ग्रा0 हेरोइन व 0.268 कि0ग्रा0 अन्य मादक पदार्थ बरामद किए गए है. 268 व्यक्तियों से 4303 ली0 देशी शराब व 234 ली0 अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.64 शस्त्र और 75 कारतूस की बरामदगी, 164 व्यक्तियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट / गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही होगी है, जबकि 7376 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये है.

Ad Image
Ad Image

बैठक में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त (गोमती) मनीष कुमार शान्डिल्य, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्याम नारायण सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त गोमती आकाश पटेल, ए.डी.एम. सिटी आलोक कुमार वर्मा व एस.डी.एम. पिण्डरा प्रतिभा मिश्रा उपस्थित रहे.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment