Home वाराणसी BHU: 11 मई से वीसी आवास पर प्रोफेसर ओमशंकर करेंगे अनशन, विवि ने प्रोफेसर को दिया नोटिस…

BHU: 11 मई से वीसी आवास पर प्रोफेसर ओमशंकर करेंगे अनशन, विवि ने प्रोफेसर को दिया नोटिस…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल के हृदय रोग विभाग को आवंटित बेड को लेकर छिड़े हृदय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ओमशंकर और एमएस के.के. गुप्ता के बीच रार खत्म होने का नाम नही ले रहा है. बुधवार को प्रोफेसर ओमशंकर ने प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया कि जब पिछली बार हमने अनशन की चेतावनी दी तो आईएमएस निदेशक ने वार्ता कर एमएस को बेड का डिजिटल लॉक खोलने को कहा था, लेकिन लगातार उनके निर्देश की अवहेलना की जा रही है, जिससे मरीज के इलाज पर प्रभाव पड़ रहा है.

Ad Image
Ad Image

उधर, बार-बार अनशन की चतवानी देने पर प्रोफेसर ओमशंकर को कुलसचिव प्रो. एके सिंह ने कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है. नोटिस में वीसी पर टिप्पणी और विश्वविद्यालय के नियमों की अवहेलना का हवाला दिया गया है. सतर्कता और गोपनीय अनुभाग की ओर से नोटिस बुधवार को हृदय रोग विभाग में रिसीव हो गया है. इस मामले में प्रो. ओमशंकर का कहना है कि वह इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. 

Ad Image
Ad Image

प्रो. ओमशंकर ने मांग पूरी न होने पर वह 11 मई से वीसी आवास के सामने अनशन की चेतावनी दी है.  प्रो. ओमशंकर ने बुधवार को कहा कि निदेशक, संकाय प्रमुख के निर्देशों के बाद भी स्थिति जस की तस है. अब 11 मई को अनशन होगा

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment