वाराणसी, भदैनी मिरर। बलरामगंज टोल प्लाजा (चोलापुर) के समीप तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद चालक फरार हो गया. बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई. वहीं बस से कुचलकर एक बाइक सवार की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन लोग घायल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ ही बस चालक की तलाश तेज कर दी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार बस डिवाइडर तोड़ते हुए हरदासीपुर निवासी बाइक सवार संदीप यादव को कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी के साथ भारी संख्या में पुलिस और एम्बुलेंस पहुंची. पुलिस पहुंचते ही रेस्क्यू शुरु किया और घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ ही बस जब्त कर ली. पुलिस चालक की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि बस आजमगढ़ से वाराणसी आ रही थी.