वाराणसी, भदैनी मिरर। अपकमिंग फिल्म MR. & MRS MAHI के प्रमोशन के लिए अभिनेत्री जान्हवी कपूर और अभिनेता राजकुमार राव आज दशाश्वमेध घाट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मां गंगा की पूजा अर्चना की और आरती देखी. एक्टर और एक्ट्रेस को देख लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. दोनों ने अपने फैंस के साथ सेल्फी भी ली.
अभिनेत्री जान्हवी कपूर और अभिनेता राजकुमार राव गंगा आरती देखकर काफी अभिभूत हुए, ये बात उन्होंने विजिटर बुक में लिखी. इसके बाद गंगा सेवा निधि के पदाधिकारियों ने उन्हें अगवंस्त्रम और प्रसाद और मोमेंटो दिया.
पार बता दें, धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही का निर्देशन शरन शर्मा ने किया है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर ॐ राव के अलावा जरीना वहाब, हिमांशु जयकर, कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार नजर आएंगे. वहीं मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम होगी. बस इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है. फिल्म का कलेक्शन इस बात को तय करेगा कि ये फिल्म ओटीटी पर कब आएगी.