वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर शनिवार भोर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई।।बाइक सवार अपराधी ने गश्त कर रही पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग कर दी। इस दौरान एसओ सारनाथ सहित पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने बदमाश का पीछा किया और सिंहपुर अंडरपास के पास घेराबंदी कर ली।
फायरिंग में घायल होकर बदमाश गिरा, पुलिस ने दबोचा
बदमाश ने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने चार गोलियां चलाईं। मुठभेड़ के दौरान एक गोली अपराधी के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह गिर पड़ा। पुलिस टीम ने तुरंत उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया। घायल अपराधी विशाल भारती को नरपतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया।
शातिर लुटेरा निकला गिरफ्तार बदमाश
मौके पर एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। जांच में पता चला कि विशाल भारती एक कुख्यात लुटेरा है, जिस पर 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीना ने बताया कि सारनाथ थाना पुलिस ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की संदिग्ध बाइक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बदमाश भागने लगा और पुलिस पर गोली चला दी।
घटना की सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम और बैकअप फोर्स को अलर्ट किया गया। एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश को धर दबोचा। पुलिस को मौके से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।
आजमगढ़ का रहने वाला है बदमाश
गिरफ्तार विशाल भारती (21-22 वर्ष) मूल रूप से आजमगढ़ का निवासी है, लेकिन वर्तमान में बेनीपुर अकथा में रह रहा था। वह लूट, चोरी और नकबजनी जैसी वारदातों में शामिल रहा है। 25 आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस टीम का सराहनीय कार्य
मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों की टीम:
- एसओ सारनाथ– विवेक त्रिपाठी
- चौकी इंचार्ज आशापुर – अनिल कुमार चंदेल
- चौकी इंचार्ज पुराना पुल – अमृत राज
- चौकी इंचार्ज सराय कोहना– शैलेंद्र कुमार
- दरोगा– भरत चौधरी, दुर्गेश सिंह
- सिपाही – दिलीप यादव, विनीत कुमार, दिनेश कुमार, विनोद कुमार, कन्हैया खरवार
पुलिस अब विशाल भारती के आपराधिक नेटवर्क की जांच में जुटी है।