Home वाराणसी वाराणसी: ट्रक में भिड़ने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, बारात से लौटते समय हुआ हादसा

वाराणसी: ट्रक में भिड़ने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, बारात से लौटते समय हुआ हादसा

by Bhadaini Mirror
0 comments

आदर्श उपाध्याय/मिर्जामुराद

वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद के पास बुधवार की देर रात हाईवे पर खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में टकराने से बाइक सवार दीपक विश्वकर्मा (27) व दीपक गुप्ता (25) की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया हैं.

भदोही जिले के चौरी थानांतर्गत रमईपुर (ममहर बाजार) निवासी धर्मराज विश्वकर्मा का पुत्र दीपक विश्वकर्मा पड़ोसी नन्दलाल गुप्ता के पुत्र दीपक गुप्ता संग बाइक पर सवार होकर बरात में शामिल होने राजातालाब आए था. दोनों युवक वापस घर लौट रहे थे कि मिर्जामुराद कस्बा के निकट हाईवे पर खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में जा टकराए.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों युवकों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक दीपक विश्वकर्मा को एक वर्ष का एक मासूम पुत्र हैं. पत्नी मोनी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment