Home वाराणसी वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, कई वाहनों का काटा चालान तो कईयों को सिखाया ट्रैफिक नियमों का पाठ

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, कई वाहनों का काटा चालान तो कईयों को सिखाया ट्रैफिक नियमों का पाठ

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार सुबह सुरक्षा बढ़ाने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर यह अभियान जिले के प्रमुख चौराहों और हॉटस्पॉट क्षेत्रों में चलाया गया। चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा को बेहतर बनाना और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना था।

Ad Image
Ad Image

लहरतारा चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ बौलिया तिराहे पर सुबह 5 बजे से 7 बजे तक तैनात रहे, जबकि नगवा चौकी इंचार्ज अभय गुप्ता अपनी टीम के साथ लंका चौराहे पर सुबह 5 बजे से चेकिंग करते रहे। इस दौरान लंका प्रभारी शिवाकांत मिश्रा और एसीपी धनंजय मिश्रा भी क्षेत्र में गश्त करने के लिए तैनात थे।

Ad Image
Ad Image

इस अभियान के दौरान पुलिस ने विशेष रूप से बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों, तीन सवारी वाले वाहनों और कम उम्र के लड़कों द्वारा चलाए जा रहे दोपहिया वाहनों की जांच की। पुलिस ने इन वाहनों की तलाशी ली और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। चेकिंग देखकर कई बाइक सवारों ने गलियों का सहारा लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्परता से उनकी जांच की।

Ad Image
Ad Image

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान सार्वजनिक सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि यातायात व्यवस्था में सुधार हो और अपराधों की रोकथाम की जा सके। यह अभियान शहर में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment