Home वाराणसी Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें वाराणसी की टॅाप 10 खबरें

Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें वाराणसी की टॅाप 10 खबरें

by Ankita Yadav
0 comments

1. CM डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में सी एम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी अपने विभाग की निर्धारित योजनाओं में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करें।

2. जलकर एवं सीवरकर जमा नही करने वाले 102 घरों पर नगर निगम करेगी बड़ी कार्रवाई

जलकर एवं सीवर कर जमा न करने पर जलकल विभाग, नगर निगम, वाराणसी द्वारा 102 भवनों का आज से पेयजल कनेक्शन एवं सीवर कनेक्शन बन्द करने जा रहा है। पिछले दिनों नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा राजस्व वसूली की समीक्षा में जानकारी प्राप्त हुई कि शहर में कई ऐसे बड़े बकायेदार हैं, जिनके द्वारा जलकर एवं सीवरकर जमा नही किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त के द्वारा सभी जोनो में बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

3.झारखंड से वाराणसी आए घुमंतू 3 मोबाइल चोर गिरफ्तार

झारखंड से आकर वाराणसी में मोबाइल चोरी की फिराक में लगे 3 घुमंतू चोरों को चेतगंज पुलिस ने अरेस्ट किया है. तीनों के पास से पुलिस को आईफोन समेत महंगे 7 मोबाइल मिले है. तीनों में एक नाबालिग है. पुलिस ने सबका न्यायालय चालान कर दिया.

4. पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन

वाराणसी पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया, जिसमें उनकी प्रमुख मांग लोहता थाना के खिलाफ कार्रवाई थी। अधिवक्ताओं का आरोप था कि लोहता थाना अंतर्गत एक अधिवक्ता की जमीन पर उनके विपक्षी जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

5. काशी के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में मिला वर्षों पुराना बंद मंदिर

यूपी के संभल जिले के बाद अब वाराणसी के मदनपुरा इलाके में एक 250 साल पुराना मंदिर बंद मिला है, जिसे करीब 40 साल से ताला लगा हुआ है। हिंदू संगठन सनातन रक्षक दल का दावा है कि पहले इस मंदिर में पूजा होती थी, लेकिन अब मंदिर पर ताला पड़ा हुआ है और स्थानीय लोग यह नहीं बता पाए कि ताला किसने लगाया।

6.वाराणसी से जल्द चलेगी मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक विस्तारित करने की योजना पर काम शुरू हो गया है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने इसके लिए रूट सर्वे भी शुरू कर दिया है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो नए साल में यह ट्रेन वाराणसी तक दौड़ने लगेगी। यह ट्रेन वाराणसी से मेरठ तक की सीधी रेल सेवा प्रदान करने वाली पहली और एकमात्र ट्रेन होगी।

7. ताज होटल में 2 लाख से अधिक का बिल चुकाए बिना फरार हुआ ग्राहक

नदेसर स्थित ताज होटल में एक ग्राहक के द्वारा 2,04,500 रुपये का बिल चुकाए बिना फरार होने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद होटल प्रबंधन ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

8. अन्नपूर्णा मंदिर बनेगा काशी का चौथा स्वर्णमंदिर

काशी के प्राचीन अन्नपूर्णा मंदिर का शिखर जल्द ही स्वर्णमंडित किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट ने लगभग 50 वर्षों के बाद इस महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत की है। 14 फीट ऊंचे इस शिखर को 4.5 किलोग्राम सोने से सजाया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत करीब 3.5 करोड़ रुपये है। इस कार्य के पूरा होने पर अन्नपूर्णा मंदिर काशी का चौथा स्वर्ण शिखर वाला मंदिर बन जाएगा।

9.फेरी पटरी कारोबारी धरने पर बैठें

बीएचयू अस्पताल के छोटा गेट के बाहर नरिया मार्ग पर फेरी पटरी कारोबारी मंगलवार की देर शाम को धरने पर बैठें है। उनका आरोप हैं कि पुलिस द्वारा उत्पीड़न कर उनकी दुकान बंद करा दिया गया है। नगर निगम की तरफ से फेरी पटरी कारोबारियों को जगह चिन्हित कर उनको दुकान लगाने का जगह दिया जाए।

10. कार का शीशा तोड़कर उचक्कों ने पैसा उड़ाया

वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र में स्थित महामना कैंसर अस्पताल के सामने सड़क किनारे खड़ी कार का शीशा तोड़कर उचक्कों ने बैग उड़ा दिया। बैग में दस हजार रुपए और मोबाइल था।

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment