बिहार। पूर्णिया जिले में एक तेज गति से चल रही पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़े करीब 12 लोगों को कुचल दिया, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा गांव में हुआ, जहां नशे में धुत चालक के नियंत्रण खोने के कारण यह दुर्घटना घटी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तरौनी से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ढोकवा गांव के पंचायत भवन के पास खड़े लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। वाहन की गति इतनी तेज थी कि ग्रामीण उसे रोकने की हिम्मत नहीं कर सके। वैन चालक ने जो भी सामने आया, उसे कुचल दिया और फरार हो गया।
घायलों की स्थिति
घायलों को पहले अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत देखते हुए उन्हें राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पूर्णिया रेफर कर दिया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, घायलों में शालू कुमारी, राजेश मुनि, अभिनंदन मुनि, पूनम देवी, निक्की देवी, ट्विंकल कुमारी, सुंदरम कुमार आदि शामिल हैं।
मृतकों की पहचान
इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में ढोकवा गांव निवासी भगवान ठाकुर के 50 वर्षीय पुत्र ज्योतिष ठाकुर और रमेश मुनि की 45 वर्षीय पत्नी संयुक्ता देवी का नाम शामिल है।