Home नेशनल प्रधानमंत्री ने वाराणसी में मतदान से पहले काशीवासियों को लिखी चिट्ठी, दिया यह खास संदेश

प्रधानमंत्री ने वाराणसी में मतदान से पहले काशीवासियों को लिखी चिट्ठी, दिया यह खास संदेश

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा के सातवें चरण में वाराणसी में 1 जून को मतदान होना है, वहीं वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने काशीवासियों को चिट्ठी लिखी है. तीसरी बार वाराणसी लोकसभा केंद्र से चुनाव लड़ रहे पीएम मोदी ने काशीवासियों से अपील की है कि एक जून को भारतीय जनता पार्टी को वोट करें.

सूत्रों का कहना है कि अब तक पीएम मोदी का यह पत्र करीब 500 काशी के परिवारों को भेजा गया है. पीएम मोदी द्वारा लिखी चिट्ठी वाराणसी संसदीय सीट के 2000 घरों तक पहुंच रही है. इस पत्र में 1 जून को वोट करने के साथ-साथ बीजेपी के समर्थन में वोट करने की अपील की गई है.

पीएम मोदी ने क्या लिखा गया है पत्र में?

सादर नमस्कार!

आपको अवगत कराना है कि भारत के लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार चल रहा है. काशी लोकसभा सीट में पहली जून को वोटिंग होनी है. काशी में आप सभी के आत्मीय प्यार से मुझे भी बनारसी बना दिया है. केवल एमपी ही नहीं बल्कि खुद को काशी के बेटे के रूप में देखता हूं.

आप सबसे यह निवेदन है कि पहली जून को एक-एक वोट बीजेपी र्टी के पक्ष में दें. आपके एक वोट की ताकत से ही देश के भविष्य का निर्माण किया जा रहा है. आपका भारत को सामर्थ्यवान बनाने में बहुत बड़ा योगदान है. काशी की बात करें तो आपको मुझसे अधिक पता है. इन दस सालों में काशी के विकास को लेकर हमने जो संकल्प किए थे. वे एक- एक कर पूरे हो रहे हैं. बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से वह कुछ कर पाएं और लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है. साल 2024 का चुनाव बहुत मायने में खास है. आपके मत और समर्थन से ही विकसित भारत का संकल्प पूर्ण होगा.

2000 घरों तक पत्र पहुंचाने का टारगेट

बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी की चिट्ठी को काशी 2000 अलग अलग घरों तक पहुंचाने का टारगेट रखा गया है. यह चिट्ठी 500 से अधिक घरों तक पहुंच चुकी है. वाराणसी के अलग-अलग क्षेत्र कला, राजनीति, साहित्य, खेल और जानी-मानी हस्तियों के घरों तक जाकर बीजेपी कार्यकर्ता यह चिट्ठी लेकर पहुंच रहे हैं.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment