Home नेशनल प्रियंका-डिंपल का रोड शो: जारी हुआ ट्रैफिक एडवाइजरी, दोपहर 2 बजे से लागू है रुट डायवर्जन…

प्रियंका-डिंपल का रोड शो: जारी हुआ ट्रैफिक एडवाइजरी, दोपहर 2 बजे से लागू है रुट डायवर्जन…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के शनिवार 25 मई को रोड शो को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है. दोनों नेत्रियों का रोड शो दुर्गाकुण्ड से संकट मोचन रोड, संतरविदास गेट चौराहा, मालवीय चौराहा, भगवानपुर मोड़, सीरगेट तिराहा, संतरविदास मंदिर तक होगा. डायवर्जन व्यवस्था दोपहर 2 बजे से लेकर दस बजे तक लागू रहेगा.

Ad Image
Ad Image

रामनगर चौराहा: रामनगर चौराहा से रोड शो से

Ad Image
Ad Image

सम्बन्धित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ऐसे वाहन जो रामनगर से बीएचयू होकर भिखारीपुर व नगर क्षेत्र की तरफ जाना चाहते हैं एसे वाहन को टेंगरा मोड व पड़ाव होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

Ad Image
Ad Image

सामनेघाट पूर्वीः समाने घाट पूर्वी से रोड शो से सम्बन्धित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ऐसे वाहन जो रामनगर से बीएचयू होकर भिखारीपुर व नगर क्षेत्र की तरफ जाना चाहते हैं एसे वाहन को टेंगरा मोड़ व पड़ाव होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

Ad Image
Ad Image

सामनेघाट पश्चिमीः सामनेघाट पश्चिमी से रोड शो से सम्बन्धित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ऐसे वाहन विश्वसुन्दरी पुल से होकर डाफी टोल प्लाजा, अखरी बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

Ad Image

डाफी पुलिस चौकी तिराहाः डाफी पुलिस चौकी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सीर तिराहे या भगवानपुर मोड़ की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ऐसे वाहन को अखरी बाईपास की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहाँ से होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

भिखारीपुर तिराहाः भिखारीपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ऐसे वाहन जो भिखारीपुर से बीएचयू होकर रामनगर की तरफ जाना चाहते है, उक्त वाहन चितईपुर चौराहा, अखरी बाईपास की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जहाँ से होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

नरिया तिराहाः नरिया तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उक्त सभी वाहन करौदी चौराहा, चितईपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जहाँ से होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

चितईपुर चौराहाः चितईपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को करौदी चौराहा होकर नरिया तरफ तथा भिखारीपुर तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.

अखरी बाईपास चौराहा: अखरी बाईपास चौराहा से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को नगर क्षेत्र की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.

संकट मोचन तिराहाः संकट मोचन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रविदास गेट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उक्त सभी वाहन साकेत नगर कॉलोनी व दुर्गाकुण्ड मंदिर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

भेलूपुर चौराहा : भेलूपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा नहीं की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को आईपी विजया की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

Social Share

You may also like

Leave a Comment