वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त (सीपी ) वाराणसी मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की. इस दौरान अपराध, कानून-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था और महाकुम्भ-2025 की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारियों के लिए टॉप प्रायोरिटी तय कर दी. इस दौरान उन्होंने सीएम डेसबोर्ड में वाराणसी को अगले माह टॉप-10 में स्थान प्राप्त करने के निर्देश दिए है. उन्होंने इस माह 24 वीं रैंक आने पर बैठक में नाराजगी व्यक्त की. सीपी ने कार्यप्रणाली सुधारने के निर्देश दिए.
पुलिस कमिश्नर ने रात्रि गश्त 12 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रूप से किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने प्रत्येक जोन में प्रत्येक दिन रात्रि गश्त में लगे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को चेक करने और ब्रीफिंग के निर्देश दिए. उन्होंने थानेदारों के लिए टॉप प्रायोरिटी में यातायात सुचारू चलाना व अतिक्रमण हटाना, जनता की शिकायत में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण, दुर्व्यवहार की शिकायत प्राप्त न हो, सरकारी नंबर को अटेंड करने, बाजारों में रात्रि गश्त चोरी रोकना, तीन सवारी व बिना हेलमेट की चेकिंग, बैंक व वित्तीय संस्थानों के आसपास चेकिंग, फूट पेट्रोलिंग, विवेचनाओं का निस्तारण और माफियाओं की कमर तोड़ना व उनकी अवैध सम्पत्ति जब्त करने को कहा है.
मीटिंग में पुलिस कमिश्नर ने विशेश्वरगंज मंडी व थाना क्षेत्र में अतिक्रमण पर काफी नाराजगी जताई. कुछ दिन पूर्व खुद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल सड़क पर उतरकर अतिक्रमण की स्थिति का जायजा लिया था. जनता से दुर्व्यवहार की शिकायत प्राप्त होने पर उन्होंने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव सिंह को कार्यों में शिथिलता बरतने पर हटाकर प्रतीक्षारत किया है. उनकी जगह पर एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर सिंह को कोतवाली का प्रभारी बना दिया है.
पुलिस कमिश्नर के निर्देश
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने हत्या, लूट, चोरी, नकबजनी, छिनैती के अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोलने और गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. महिला एवं बच्चों के विरूद्ध घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु बाजारों एवं विद्यालयों के आसपास व आवागमन के मागों पर एण्टीरोमियो टीम को सक्रिय रहने के निर्देश दिए. आवारा व मनचले लड़कों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए. उन्होंने साफ कहा कि पुलिसकर्मी संवेदनशीलता, पेशेवर आचरण और उच्च नैतिकता के साथ कार्य करें. इस दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध डॉ. के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस० चन्नप्पा सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.