Home वाराणसी आईआईटी बीएचयू गैंगरेप प्रकरण : वीडियो कांफ्रेंसिंग से से अपना पक्ष रखेगी पीड़िता

आईआईटी बीएचयू गैंगरेप प्रकरण : वीडियो कांफ्रेंसिंग से से अपना पक्ष रखेगी पीड़िता

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी। फास्ट ट्रैक (प्रथम) कुलदीप सिंह की कोर्ट ने गुरुवार को गैंगरेप मामले में आईआईटी बीएचयू की छात्रा की अर्जी आंशिक रूप से स्वीकार कर ली। छात्रा को कोर्ट परिसर स्थित विटनेस रूम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया है। उसने कोर्ट में अर्जी देकर विश्वविद्यालय अथवा कहीं बाहर से वीडियो कांफ्रेंसिंग से जिरह करने की मांग की थी। मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी।

Ad Image
Ad Image

अभियोजन के अनुसार एडीजीसी मनोज गुप्ता ने पीड़िता की ओर से एक अर्जी दी कि छात्रा जिरह के लिए बार-बार कोर्ट नहीं आना चाहती है। इसके पीछे सुरक्षा और अन्य कारणों का हवाला दिया गया था। उसने वीडियो कांफ्रेंसिंग से जिरह की अनुमति मांगी है। इसपर दोनों पक्षों के सुनने के बाद कोर्ट ने इसे आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए आदेश दिया है। छात्रा कोर्ट परिसर के विटनेस रूम में मौजूद रहेगी। वहां कंप्यूटर तकनीकी विशेषज्ञ के अलावा कोई अन्य मौजूद नहीं रहेगा।

Ad Image
Ad Image

याद होगा, बीएचयू परिसर में एक नवंबर 2023 की रात आईआईटी की छात्रा से बाइक सवार तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। मामले में पीड़िता ने लंका थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तफ्तीश के बाद तीन आरोपियों कुणाल पांडेय, आनंद चौहान उर्फ अभिषेक और सक्षम पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment