वाराणसी, भदैनी मिरर। सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव शनिवार सुबह 10 बजे से चालू है. गहमागहमी के बीच अधिवक्ता हित में हर प्रत्याशी बेहतर कार्य करने का दावा कर रहा है. सभी अपने लिए वोट और सपोर्ट मांग रहे है. हर प्रत्याशी अधिवक्ता हित में पहले पायदान पर खड़ा होने की बात कह रहा है. कुल 14 पदों पर 65 प्रत्याशी मैदान में है.
चुनाव संचालन कर रही वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष विजय नारायण सिंह ने बताया कि सीओपी नंबर प्राप्त अधिवक्ता ही मतदान कर रहे है. मतदाताओं को अपने साथ अपना सीओपी कार्ड अथवा प्रदेश बार काउंसिल द्वारा जारी पहचान पत्र लाना अनिवार्य किया गया है. कुल 7157 मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतगणना 22 दिसंबर को होगी. मतदान सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक होगा।सेंट्रल बार भवन के प्रथम तल पर साधारण सदस्य तथा भूतल पर आजीवन सदस्य मतदान कर रहे है.
मतदाताओं को 17 टेबलों से मतपत्र दिए जा रहे है. इनमें आजीवन सदस्यों को टेबल संख्या एक से लगायत 11 तथा साधारण सदस्यों को 12 से टेबल संख्या 17 से मतपत्र मिल रहे है. मतदान स्थल पर बैरेकेडिंग की गई है. जिला जज पोर्टिको के पास नोटिस बोर्ड पर मतदाता सूची चस्पा की गई है. जहां अपना क्रमांक देखकर सदस्य निर्धारित टेबल पर जाकर अपना मतपत्र प्राप्त कर रहे है. मतदान के दौरान बैरिकेडिंग के अंदर किसी प्रकार के चुनावी प्रचार सामग्री पंपलेट, कार्ड आदि ले जाने पर रोक है
.