वाराणसी। नगर निगम ने जलकर और सीवरकर बकायेदारी पर सख्त कदम उठाते हुए पहले ही दिन नौ बड़े बकायेदारों के पानी और सीवर कनेक्शन काट दिए। कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही चार भवन स्वामियों ने कुल ₹4.27 लाख की राशि जमा कर दी।
महाप्रबंधक जलकल के नेतृत्व में अभियान शुरू
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत की। जलकल विभाग ने पहले चरण में 102 प्रमुख बकायेदारों की सूची तैयार की है, जिन पर कुल ₹2.5 करोड़ का जलकर और सीवरकर बकाया है।
कनेक्शन काटने पर तुरंत जमा किए गए लाखों रुपये
पहले दिन की कार्रवाई में नौ बड़े बकायेदारों के भवनों का जल और सीवर कनेक्शन काटा गया। इनमें आदमपुर वार्ड और खेजवा क्षेत्र के कई भवन शामिल हैं, जैसे ए-29/108, ए-36/335-सी, एस-21/10, एस-21/50, जे-13/93-एमटी, बी-22/20, और बी-22/25। कार्रवाई के दौरान चार भवन स्वामियों ने मौके पर ही ₹4.27 लाख का भुगतान किया।
अन्य बकायेदारों पर भी जल्द होगी कार्रवाई
महाप्रबंधक जलकल ने जानकारी दी कि अन्य बड़े बकायेदारों की दूसरी सूची तैयार की जा रही है। सूची में शामिल लोगों के खिलाफ भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।