वाराणसी, भदैनी मिरर। रामपुर (पिंडरा) के पास रविवार सुबह पीसीएस प्री का परीक्षा देने आ रहे बाइक सवार अभ्यर्थियों की बाइक ट्रक से टकरा गई. घने कोहरे के कारण हुए हादसे के बाद मची चीख-पुकार से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस दोनों पहुंच गए.
डायल 108 एंबुलेंस सेवा के प्रभारी विकास तिवारी के अनुसार घटना सुबह 7 बजे की है. सूचना मिलते ही मौके पर महज 10 मिनट के भीतर तीन एंबुलेंस पहुंची और घायलों को पीएचसी पिंडरा ले जाया गया. बताया जा रहा है कि सभी घायल पड़ोसी जनपद जौनपुर से बनारस परीक्षा देने बाइक से आ रहे थे. हादसे के कारण वे परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गए. सभी सारनाथ के एक सेंटर पर पीसीएस प्री का एक्जाम देने जा रहे थे. हादसा कोहरे की वजह से हुई है. पुलिस जांच कर रही है.
घायलों की पहचान
दुर्घटना में जिन घायलों का इलाज पिंडरा पीएचसी ने किया गया,उसने नईगंज निवासी सपना चौहान (26), अतुल चौहान (24), रागिनी सिंह (26), और अरुण कुमार सिंह (52) निवासी (रामपुर) मड़ियाहूं शामिल हैं. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.