Home वाराणसी अपनी बेटी की शादी मुझसे करवा दीजिए: सगाई के बाद पिता को मनचले ने भेजा आपत्तिजनक फोटो-वीडियो, केस दर्ज

अपनी बेटी की शादी मुझसे करवा दीजिए: सगाई के बाद पिता को मनचले ने भेजा आपत्तिजनक फोटो-वीडियो, केस दर्ज

शादी तुड़वाने और पिता की नौकरी खा जाने की दे रहा धमकी

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। मीरापुर बसही निवासी एक पिता ने जौनपुर निवासी मनचले पर शिवपुर पुलिस से शिकायत दर्ज करवाया है. आरोप है कि आयुष सिंह रघुवंशी ने इंस्टाग्राम पर उनकी पुत्री के घोर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेजा है. सगाई के बाद वह शादी तुड़वाने और नौकरी खा जाने की धमकी दे रहा है. पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार पिता ने आरोप लगाया है कि 3 नवम्बर को उनकी पुत्री की सगाई हुई उसके बाद 18 नवंबर को उनको फोन पर अज्ञात नंबर से आपत्तिजनक फोटो आए. जिसके बाद वह घबरा गए. 23 नवंबर की शाम उनकी पुत्री के इंस्टाग्राम पर आयुष सिंह रघुवंशी (रघुवंशी) ने अपनी इस्टाग्राम से विडियो के साथ मैसेज किया कि कवन सो काज कठिन जग माही जो नही होई तात तुम पाई मेरी शादी बस अनुष्का शाही से हो जाये बस अनुष्का शाही की शादी आयुष सिंह से हो जाये. बस मेरे उपर कृपा कर दीजिये.

युवती के पिता के फोन पर 2 दिसंबर को फिर दूसरे नंबर से 5 फोटोग्राफ उनकी पुत्री को बदनाम करने और शादी तोडने के लिए भेजे गए. आरोप है कि जब पिता ने आयुष सिंह को फोन कर विरोध जताया तो उसने युवती को पूरे कॉलेज में बदनाम करने और परिवार को बर्बाद करने की धमकी देने लगा. उसने युवती को फोन करके पिता की नौकरी खा जाने और शादी तोड़वाने की धमकी देने लगा. पिता की तहरीर पर शिवपुर पुलिस ने बीएनएस की 352, 351 (2) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की 67(a) की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment