वाराणसी, भदैनी मिरर। बडालालपुर खुशहाल नगर (शिवपुर) में बीए थर्ड ईयर के छात्र अक्षय कुमार सिंह (21) पर तीन बाइक सवार 9 बदमाशों द्वारा फायरिंग करने के बाद रॉड और डंडे से मारपीट करने वाले हमलावरों की शिवपुर पुलिस ने तलाश तेज कर दी है. सीसीटीवी के फुटेज की मदद से पुलिस सभी हमलावरों की गिरफ्तारी में जुटी है. सूत्रों के मुताबिक चार युवकों से शिवपुर पुलिस पूछताछ कर रही है. मामला का जल्द खुलासा हो सकता है.
जानकारी के अनुसार खुशहाल नगर बड़ालालपुर निवासी अक्षय कुमार सिंह शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे के करीब स्कूल में फार्म जमा करने आया था. विद्यालय जे.एन.एम के छात्र का बीते शुक्रवार को स्कॉलरशिप एग्जामिनेशन फॉर्म का लास्ट डेट था. जिसका पीडीएफ निकलवाने के लिए विद्यालय के गेट के बाहर अनिल जनरल स्टोर पर गया था. जनरल स्टोर की दुकान के पास तीन बाइक से नौ नकाबपोश युवक पहुंचे. गाली देते हुए अक्षय की जमकर हाकी डंडे से पिटाई करके हवाई फायर करते हुए भाग निकले.
सूचना पर मौके पर पहुंचे पिता कृष्ण कुमार सिंह उर्फ लड्डू भाई अभय सिंह ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी. मौके से पुलिस को एक खोखा बरामद हुआ. घटना स्थल पर एसीपी विदुष सक्सेना , एसओ उदय वीर सिंह, एडीसपी सरवणन टी ने पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली. वही घटना के बाबत पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर आरोपियों को चिन्हित कर रही है. शिवपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अक्षय का मेडिकल परीक्षण कराया गया. घटना का कारण छात्रों का आपसी विवाद बताया जा रहा है.
चार पांच दिन पहले भी दोनों में विवाद हुआ था. अक्षय कुमार सिंह ने बताया तीन बाइक से नौ युवक जिसमें से 6 लोगों ने मुंह बांधे थे, तीन लोगों का चेहरा खुला हुआ था, जिसमें एक की पहचान में छोटा लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के संकठा नगर कालोनी निवासी आयुष सिंह के रूप में हुई है. वही शिवपुर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.