कानपुर। एसीपी मोहसिन खान पर यौन शोषण के गंभीर आरोपों की जांच में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। आईआईटी की पीएचडी छात्रा ने एसआईटी को दिए बयान में चौंकाने वाली जानकारियां दी हैं। छात्रा ने बताया कि आईआईटी में मोहसिन की फीस उसने ही भरी थी। साथ ही, मोहसिन के आई-कार्ड में उसका मोबाइल नंबर इमरजेंसी नंबर के रूप में दर्ज है।
छात्रा और मोहसिन का जुड़ाव
एसआईटी प्रभारी अर्चना सिंह के अनुसार, पीएचडी छात्रा ने बताया कि तत्कालीन डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने उसे एक कार्यशाला के दौरान एसीपी मोहसिन खान से मिलवाया था। मोहसिन ने खुद को धनवान बताते हुए 7 बीएचके फ्लैट में रहने की बात कही थी। मोहसिन ने यह भी दावा किया था कि वह अपनी पत्नी के साथ रहते हुए भी अलग-अलग कमरों में रहता है।
छात्रा ने यह भी कहा कि मोहसिन विदेश में दूसरी पत्नी के रूप में उसे रखने की योजना बना रहा था और उसकी पहली पत्नी भी इस पर सहमत थी।
एसआईटी की पूछताछ और सबूत
डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एसआईटी ने अब तक 20 से अधिक लोगों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं। इनमें छात्रा के प्रोफेसर, सिक्योरिटी गार्ड, सहपाठी और हास्टल स्टाफ शामिल हैं। छात्रा के मोबाइल, सीसीटीवी फुटेज और हास्टल के प्रवेश रजिस्टर को जांच के लिए कब्जे में लिया गया है।
छात्रा ने पुलिस को अपनी शिकायत अंग्रेजी में दी थी, जिसे आईआईटी के एक ट्रांसलेटर ने हिंदी में लिखा। एसआईटी ने उस ट्रांसलेटर से भी पूछताछ की है।
मजिस्ट्रेटी बयान के बाद बढ़ सकती हैं मुश्किलें
शनिवार को लोक अदालत के चलते छात्रा का मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज नहीं हो सका। अब सोमवार को छात्रा के बयान दर्ज होने की संभावना है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यदि छात्रा मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दोहराती है तो एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी हो सकती है।
मेडिकल जांच और संदिग्ध गतिविधियां
जांच में पता चला कि एसीपी मोहसिन ने एफआईआर दर्ज होने से कुछ घंटे पहले हैलट अस्पताल में रीढ़ की हड्डी की समस्या का मेडिकल बनवाने की कोशिश की। उन्होंने अपना पता आगरा डीएम कंपाउंड बताया। हालांकि, डॉक्टर और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।
पीड़िता ने समझौते से किया इनकार
सूत्रों के अनुसार, एसीपी मोहसिन के जानकार और आईआईटी के कुछ प्रोफेसर छात्रा को समझौते के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन छात्रा ने स्पष्ट किया है कि वह डिप्रेशन में नहीं है और अपने कदमों को लेकर पूरी तरह जागरूक है।
सोशल मीडिया पर सक्रिय हुई पत्नी
इस पूरे मामले के बाद एसीपी मोहसिन की पत्नी ने सोशल मीडिया पर अपनी और मोहसिन की तस्वीरें साझा करनी शुरू कर दी हैं। हालांकि, पीड़िता ने मोहसिन की पत्नी से साफ कर दिया है कि वह इस मामले में पीछे हटने वाली नहीं है।