Home अपराध BLW में सी ग्रेड और डी ग्रेड पदों पर नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी : रिश्तेदारों से भी ऐठें लाखों रुपए, दिया फर्जी नियुक्ति पर, अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही

BLW में सी ग्रेड और डी ग्रेड पदों पर नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी : रिश्तेदारों से भी ऐठें लाखों रुपए, दिया फर्जी नियुक्ति पर, अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही

by Bhadaini Mirror
0 comments

Varanasi: बीएलडब्ल्यू में ग्रेड सी और ग्रेड की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए गवन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने मुंडाडीह थाने पर तहरीर दी जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के मुताबिक ककरमता, बीएलडब्ल्यू निवासी अरमान खान ने यह आरोप लगाया है कि गोपी झा नाम का व्यक्ति जो बीएलडब्ल्यू में चपरासी के पद पर कार्यरत है, मेरे घर पर ट्यूशन पढ़ाने आता था। एक दिन गोपी कुमार ने मुझे बताया कि वह बीएलडब्ल्यू में सी ग्रेड और डी ग्रेड पदों पर नौकरी दिलवा सकता है। इसके लिए उसने मुझसे अधिकारियों को पैसे देने की बात कही, और यह भी बताया कि पैसे देने पर वह मेरे लिए नौकरी सुनिश्चित कर सकता है।

Ad Image
Ad Image


पीड़ित के मुताबिक, मेरे पिता, जो पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, ने भी गोपी कुमार झा से इस मामले में बातचीत की। गोपी कुमार ने मेरे पिता को भी विश्वास दिलाया कि वह नौकरी दिलवा सकता है। इसके बाद, मेरे पिता ने गोपी कुमार झा को 5 लाख नगद दिए। इसके अलावा, मेरे रिश्तेदारों ने भी उसे पैसे दिए। इनमें से मोहम्मद जकारिया खान, मोहम्मद शमीम खान और अफजाल सिद्दीकी ने क्रमशः 7 लाख की राशि गोपी कुमार को दी।
गोपी कुमार ने मेरे रिश्तेदारों को भी झांसा देकर रेल मंत्रालय से नियुक्ति पत्र देने का दावा किया। उन्होंने जकारिया खान और अफजाल सिद्दीकी को रेल मंत्रालय से नियुक्ति पत्र दिया, लेकिन जब हमने उन नियुक्ति पत्रों की जांच की, तो वे फर्जी पाए गए।

Ad Image
Ad Image

पीड़ित के मुताबिक जब सभी ने गोपी कुमार से अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो उसने हमें टाल-मटोल करना शुरू कर दिया। उसने यह कहकर हमें समझाने की कोशिश की कि वह जल्द ही पैसा वापस कर देगा। हालांकि, अब तक केवल 3 लाख ही लौटाया है और शेष राशि को लेकर वह लगातार इन्कार करता जा रहा है। पैसे मांगने पर गाली-गलौज और धमकी देता है। पीड़ित के तहरीर पर मंडुआडीह पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment