Home अपराध रिटायर्ड सब लेफ्टीनेंट को डिजिटल अरेस्ट कर 98 लाख ठगने वाले 9 ठग अरेस्ट, यूपी के है सभी आरोपी, जाने कैसे लोगों को बनाते है टारगेट

रिटायर्ड सब लेफ्टीनेंट को डिजिटल अरेस्ट कर 98 लाख ठगने वाले 9 ठग अरेस्ट, यूपी के है सभी आरोपी, जाने कैसे लोगों को बनाते है टारगेट

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। सारनाथ थाना के माधव नगर कालोनी निवासी भारतीय जल सेना में आनररी सब लेफ्टीनेंट रहे अनुज कुमार यादव को डिजिटल अरेस्ट कर ने 98 लाख की साइबर ठगी करने वाले 9 लोगों को वाराणसी कमिश्नरेट की साइबर पुलिस ने अरेस्ट किया है. इसका खुलासा डीसीपी क्राइम प्रमोद कुमार और एडीसीपी श्रुति श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके की. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड, लैपटॉप और करीब साढ़े 7 लाख रुपए बरामद किया है. बताया कि सभी आरोपी वाराणसी सहित आसपास के जनपदों से है. खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी ने ₹10 हजार के नगद पुरस्कार की घोषणा की.

Ad Image
Ad Image

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार शातिर बदमाशों ने बताया कि वह सबसे पहले फर्जी ट्राई अधिकारी या सीबीआई  अधिकारी बनकर लोगों को उनके मोबाइल नंबर पर वर्चुअल नंबर से काल करते है. उनके नाम पर फर्जी सिम के जारी होने तथा उस सिम का अवैध गतिविधियों में लिप्त होने की बात कहकर डरवाते है और फिर झांसा देते हुए उनकी डिजिटल हाउस अरेस्टिंग कर वेरीफिकेशन के नाम पर तथाकथित आरबीआई के बैंक खातों में पैसा ट्रान्सफर करवा लेते है. उन पैसों को साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी गेमिंग एप्लीकेशन में यूजर्स को पेआउट के नाम पर ट्रान्सफर कर देते है. इस तकनीक में साइबर अपराधियों द्वारा ईसीएस व ईआईपी सर्विसेज का इस्तेमाल करते हुए ओटीपी प्राप्त करने के लिए एसएमएस फार्डरवर एप्लीकेशन जैसे ड्रैगन एसएमएस का प्रयोग करते है. अपनी पहचान छिपाने के लिए इस तरह की घटना में फर्जी म्यूल बैंक खातों, फर्जी सिम कार्ड व डिजिटल फुटप्रिंट से बचने के लिए वर्चुअल मशीन का प्रयोग करते है.

Ad Image
Ad Image

यूपी के है सभी आरोपी

Ad Image
Ad Image
Ad Image

गिरफ्तार आरोपियों में सभी यूपी के है. गौशालापुरवा  (सीतापुर) रामकोटी निवासी संदीप कुमार, चकिया (चंदौली) निवासी अभिषेक जायसवाल, हातीपुर (चुनार) निवासी विकास सिंह पटेल, चुनार (मिर्जापुर) निवासी कुनाल सिंह पटेल, लालपुर (जौनपुर) जलालपुर निवासी संजय यादव, फूलहा (चुनार) रामगढ़  निवासी हर्ष मिश्रा, खानपुर (मिर्जापुर) चुनार निवासी नितिन सिंह, कबीर नगर कॉलोनी दुर्गाकुंड (भेलूपुर) निवासी इकबाल खान और बेलबीर चुनार निवासी आदिल खान को गिरफ्तार किया गया है.

Ad Image
Ad Image

ठगों ने ऐसे हड़काया था पीड़ित को

पीड़ित के मुताबिक गत 11 नवम्बर को उन्हें एक अज्ञात फोन आया. जिसने अपने आपको टेलीकाम रेगुलेटरी अथारिटी आफ इंडिया का अधिकारी बताया. उसने कहा कि आपके नाम पर एक मोबाइल का सिम जारी हुआ है. जिससे गैर कानूनी कानूनी गतिविधियाँ की जा रही हैं. आप कोलावा पुलिस स्टेशन पर सम्पर्क करो. इसके बाद पीड़ित के पास दूसरे नंबर से फोन आया जिसने बताया की तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज है. इसके बाद एक फोन आया जिसमें जांच अधिकारी और पूर्व चीफ जस्टिस बनकर उससे बात की और वीडियो काल द्वारा यह कहकर डराते रहे कि आपका नाम नरेश गोयल मनी लांड्रिंग के केस में आ गया है‚ क्योंकि उससे सम्बन्धित केनरा बैंक में आपका खाता खुला है.

Ad Image


इसी प्रकार आगे सीबीआई चीफ बनकर वीडियो काल के माध्यम से विभिन्न बहाने से डराया व धमकाया और 98 लाख दो बार में ले लिया गया. साइबर अपराधियों ने यह भरोसा दिया कि जांच करके उनका नाम केस से हटा देगा. रुपए देने के बाद पीड़ित को समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हुआ है. इसके बाद मुकदमा दर्ज कराया.

Social Share

You may also like

Leave a Comment