वाराणसी, भदैनी मिरर। शादी-विवाह के सीजन में कानफाडू डीजे और लाउडस्पीकर से खासकर वृद्ध जनता को काफी दिक्कत हो रही है. इसको लेकर सत्या फाउंडेशन निरंतर अभियान चलाकर जनता को जागरूक करने के साथ ही पुलिस अफसरों को समस्या से अवगत भी करवा रहे है. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर रविवार को पुलिस ने अभियान चलाया, इस दौरान 94 अनाधिकृत लाउडस्पीकर एवं 17 डी.जे. को पुलिस ने जब्त किया.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह अभियान एक सप्ताह तक लगातार चलेगा. इस अभियान में धर्मस्थलों अथवा गीत- संगीत के कार्यक्रमों में तय मानक से अधिक आवाज तथा निर्धारित समय के बाद लाउडस्पीकर/डी.जे. को कानफाड़ू स्वर में बजाये जाने से वृद्धजन, रोगियों और स्कूल-कालेज के बच्चों को होने वाली समस्याओं को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है.
नियम की अनदेखी करते हुए जो भी लाउडस्पीकर/डी. जे. मिलेंगे उसके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाएंगे. इसी क्रम में रविवार को पहले दिन कुल 94 अनाधिकृत लाउडस्पीकर एवं 17 अनाधिकृत डी.जे. जब्त किया गया है