Home वाराणसी भदैनी सामूहिक हत्याकांड: पुलिस की गिरफ्त में आया 1 लाख का इनामी भतीजा विक्की, लंबे समय से था फरार

भदैनी सामूहिक हत्याकांड: पुलिस की गिरफ्त में आया 1 लाख का इनामी भतीजा विक्की, लंबे समय से था फरार

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। बीते साल के चर्चित पांच हत्याकांड मामले में भेलूपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एक लाख के इनामी आरोपी विशाल गुप्ता उर्फ विक्की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विक्की पर आरोप है कि उसने अपने चाचा राजेंद्र प्रसाद गुप्ता सहित पूरे परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी थी। पुलिस आयुक्त दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की विस्तृत जानकारी देंगे।

Ad Image
Ad Image

क्या है पूरा मामला?

यह हत्याकांड 5 नवंबर 2024 को भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी में सामने आया था, जब राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नमनेंद्र व सुबेंद्र के शव उनके घर में मिले थे। चारों की **गोली मारकर हत्या की गई थी।

Ad Image
Ad Image

इसके अलावा,राजेंद्र प्रसाद गुप्ता का शव रोहनिया थाना क्षेत्र के मीरापुर रामपुर में उनके निर्माणाधीन मकान में मिला था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि विशाल गुप्ता उर्फ विक्की ने अपने माता-पिता की हत्या का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

लंबे समय से फरार था आरोपी

हत्या के बाद से ही आरोपी विशाल गुप्ता फरार था, जिस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी और आखिरकार उसे दबोच लिया गया।

Ad Image
Ad Image

कुर्की की नोटिस भी चस्पा की गई थी

विशाल के फरार होने के बाद पुलिस ने कोर्ट से कुर्की की कार्रवाई का आदेश लेकर उसके घर पर नोटिस चस्पा कर दी थी। इसके अलावा, मोहल्ले में डुगडुगी पिटवाकर लोगों को सूचना दी गई थी।

Ad Image

हालांकि, इस कार्रवाई पर राजेंद्र गुप्ता की बुजुर्ग मां शारदा देवी ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर निवेदन किया था कि पुलिस को उनके मकान की कुर्की करने से रोका जाए।

पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में होंगे खुलासे

इस सनसनीखेज हत्याकांड से जुड़े और भी कई राज़ दोपहर तीन बजे पुलिस आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने आ सकते हैं। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से मामले को लेकर लंबे समय से जारी तनाव और अनिश्चितता का अंत हो सकता है।

Social Share

You may also like

Leave a Comment