उत्तर प्रदेश और अन्य उत्तर भारतीय राज्यों में शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को उत्तर प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम साफ रहेगा। कोहरे के बीच हल्की धूप खिलने की संभावना है, लेकिन चलती सर्द हवाओं के कारण गलन से राहत नहीं मिलेगी। रविवार को जहां इटावा सबसे ठंडा स्थान रहा, वहीं वाराणसी सबसे गर्म दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, तीन दिन बाद बारिश होने की संभावना है।
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, अगले हफ्ते से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 21 और 22 जनवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। इस दौरान गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है। रविवार को पूरे प्रदेश में बर्फीली हवाओं का असर देखा जाएगा। सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, वाराणसी और आगरा जैसे शहरों में ठंड का सिलसिला जारी रहेगा।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रयागराज में शीतलहर कुछ कम हो गई है। वहीं, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रात और सुबह के दौरान छिछले से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है।
उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से तेज पछुआ हवाएं चलने की संभावना है। इससे तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से कोहरे का असर कम होगा और दिन के समय अच्छी धूप खिलेगी। इसके चलते दिन का तापमान बढ़ने की उम्मीद है। 21 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसका असर राजधानी और आसपास के इलाकों में देखने को मिलेगा।
21 से 23 जनवरी के बीच बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया है कि नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में बारिश हो सकती है। 21 से 23 जनवरी के बीच उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश का सिलसिला शुरू होगा। वहीं, अगले दो दिनों तक उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा, लेकिन इसके बाद कोहरे में कमी आने की संभावना है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एनसीआर से लेकर बरेली तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। नोएडा सहित प्रदेश के 21 जिलों में अगले 72 घंटों के भीतर तूफानी बारिश और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
बीता दिन: धूप ने दी गलन से राहत
रविवार को उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप खिली, जिससे गलन में कमी आई और दिन का तापमान बढ़ा। हालांकि सुबह के समय कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। कानपुर में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई, जबकि लखनऊ में दृश्यता 50 मीटर तक सीमित रही। दिन चढ़ने के साथ राजधानी लखनऊ समेत अन्य इलाकों में तेज धूप ने ठंड का असर कम किया। इटावा प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।