73
वाराणसी, भदैनी मिरर। खोजवा चौकी से चंद कदम की दूरी पर लोडर चालक सुरेश राजभर की हत्या के बाद डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने चौकी प्रभारी खोजवा और बजरडीहा को हटा दिया है. दोनों पुलिस चौकी पर नया प्रभारी तैनात किया गया है.
डीसीपी काशी जोन ने चौकी प्रभारी खोजवा अमित कुमार शुक्ला को हटाकर थाना चितईपुर से अटैच कर दिया है. वहीं थाना भेलूपुर पर तैनात रहे दरोगा जितेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी खोजवा बनाया गया है. चौकी प्रभारी बजरडीहा रहे दरोगा सौरभ कुमार को थाना चौक से अटैच कर दिया गया है. चौकी प्रभारी ब्रम्हनाल रहे विकल्प शांडिल्य को चौकी प्रभारी बजरडीहा बनाया गया है. थाना चौक पर तैनात वैभव कुमार शुक्ला को चौकी प्रभारी ब्रम्हनाल बनाया गया है