वाराणसी, भदैनी मिरर। भगवानपुर (लंका) इलाके में शनिवार दोपहर ट्रॉली चालक ने फांसी लगाकर जान दे दी. आसपास के लोगों ने जब ट्रॉली चालक को फांसी पर झूलता देखा तो परिजनों को सूचना दी.
जानकारी के अनुसार भगवानपुर इलाके में राजभर बस्ती के रहने वाले माधे राजभर (50) ने शनिवार दोपहर बाद गंगा प्रदूषण कार्यालय के बगल में एक खाली प्लाट में पेड़ से रस्सी बांधकर फांसी पर झूल गया. उसके पड़ोस में रहने वाला फांसी पर झूलते देखा तो उसके परिजनों को सूचना दिया. मृतक ट्रॉली चलाकर परिवार का खर्च वहन करता था. मृतक के दो बेटे हैं बड़ा बेटा सोनू राजभर छोटा मोनू राजभर है.
मृतक का अपने छोटे बेटे से कुछ दिन पहले विवाद भी हुआ था. जिसमें उसे चेहरे पर चोटे आई थीं. विवाद के बाद छोटा बेटा गोवा चला गया. मृतक के परिवार वालों ने बिना पुलिस को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार मदरवा घाट पर कर दिया. बेटे से विवाद के बाद मृतक काफी दुखी रहता था.