वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में सोमवार को एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स की बैठक कमिश्नरी सभागार में हुई. जिसमें उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर समस्त सरकारी भूमि को तत्काल अवैध कब्जा मुक्त किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित हो. कोई भी सरकारी या विभाग की जमीन कब्जे में नहीं रहनी चाहिए.
समीक्षा के दौरान नलकूप विभाग के कब्जे के चार चार प्रकरण जिस पर काफी समय से अतिक्रमण है, इस संबंध में कब्जा मुक्त हेतु समुचित प्रयास नहीं करने तथा बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशाषी अभियंता नलकूप के खिलाफ स्पष्टीकरण के निर्देश दिए. इसी प्रकार अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग भदोही प्रखंड, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गंगापुर, सहकारिता विभाग आदि की जमीनों पर अतिक्रमण नहीं हटने तथा इनके सक्षम अधिकारी द्वारा बैठक से गायब रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब किए जाने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने सख्त रूप से निर्देशित किया कि जिन विभागों की जमीन भू माफियाओं के कब्जे में है उनको अविलंब मुक्त कराए जाने की प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने चिन्हित भू माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई के भी निर्देश दिए। कहा कि अगली बैठक के पूर्व समस्त सरकारी जमीन कब्जा मुक्त हो जाना चाहिए.
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विपिन कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला जिला कृषि अधिकारी, पुलिस विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.